क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Banking Sakhi Yojana:उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका,ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मिलेंगे 4000

UP Banking Sakhi Yojana:उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका, ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मिलेंगे 4 हजार रुपये

Google Oneindia News

UP Banking Sakhi Recruitment 2021 Vacancy: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की शरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना है, जिसके तहत इस योजना से जुड़ीं महिलाएं उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं घर बैठे बैंकिंग सखी कॉरस्पॉडेंट महिला द्वारा घर-घर जाकर देंगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं डिजिटल मोड बैंकिंग और ऑनलाइन माध्यम से पैसों की लेन-देने कर पाएंगी। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 मई 2020 को की है। इस योजना शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें घर पर सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस साल यूपी बैंकिंग सखी भर्ती 2021 के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत जनवरी के पहले हफ्ते में की गई थी। ट्रेनिंग के कुल 682 ग्राम पंचायतों में से 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की तैनाती की जा रही है।

UP Banking Recruitment

ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जनवरी में बताया था कि रूरल सेल्स इंप्लाइमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा यह ट्रेनिंग दी जा रही है। फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश में 58 हजार बैंकिंग सखी का चयन कर ट्रेनिंग दी जा रही है। हाल ही में इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने छह बैंकों को पार्टनर बैंक बनाया है। इन बैंकों को अलग-अलग जिले आवंटित कर दिए गए हैं। आज शुक्रवार (19 फरवरी) को ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में पार्टनर बैंकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बताया है कि बैंक आफ बड़ौदा को 15 जिले दिए गए हैं। वहीं फीनो बैंक को 10 जिले दिए गए हैं। इसके अलावा बाकी जिले पेनियर बाई,एयरटेल, पेटीएम,मार्गदर्शक एयरटेल को बांटे गए हैं।

जनवरी 2021 में ट्रेनिंग शुरू होने के हफ्ते बाद प्रशिक्षण ले रही बैकिंग सखियों की परीक्षा ली गई है। इन परीक्षाओं में जो भी महिलाएं पास हुई हैं, उन्हें बैकिंग सखी के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। वहीं परीक्षा में सफल ना होने वाली महिलाओं को दूसरे लिस्ट में ट्रेनिंग के लिए भेजने की व्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए करीब 58 हजार बैकिंग सखी तैनात करने की प्रक्रिया राज्य में चल रही है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैकिंग सखी को काम करने के लिए जरूरी उपकरण दिया जाएगा। पहले छह महीने तक हर महीने चार हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बैंक सखियों को हार्डवेयर के लिए आसान किस्तों पर 75 हजार रुपये का लोन भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Holi Special Trains: होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 32 नई ट्रेनें शुरू की, देखें लिस्टये भी पढ़ें- Holi Special Trains: होली पर टिकटों की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 32 नई ट्रेनें शुरू की, देखें लिस्ट

Comments
English summary
UP Banking Sakhi Recruitment 2021 Vacancy bc sakhi training all you need to know about Banking Sakhi Yojana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X