
TNPSC Group 2 Result 2022 हुआ जारी, ऐसे करें चेक
TNPSC Group 2 Result 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने ग्रुप- II और IIA सेवाओं में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । जिन भी उम्मीदवारों ने ग्रुप- II और IIA सेवाओं में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.tnpsc.gov.in देख सकते हैं। TNPSC ने 21 मई 2022 को संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा- II (साक्षात्कार पद / गैर-साक्षात्कार पद) (समूह- II सेवाएँ / समूह- II सेवाएँ) आयोजित करवाई थी।

जिन भी उम्मीदवारों ने TNPSC Group 2 परीक्षा पास की है उन्हें अब टीएनपीएससी ग्रुप 2 मेन्स की परीक्षा देनी होगी। टीएनपीएससी ग्रुप 2 मेन्स की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को करवाया जाएगा। परीक्षा देनें से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की फीस देनी होगी। परीक्षा में आवेदन फीस के रूप में उम्मीदवार को 200 रुपये जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा फीस जमा करवाने की आखिरी तारिख 15 नवंबर 2022 है। परीक्षा फीस जमा करवाने के साथ ही उम्मीदवारों को अपने डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे। MPPEB Jobs 2022: ग्रुप 3 पर 2500 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, जाने पूरी जानकारी
TNPSC Group 2 Result 2022 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाना होगा।
- इस के बाद होमपेज पर दिए गए 'ग्रुप II परिणाम'लिंक पर क्लिक करें।
- टीएनपीएससी ग्रुप 2 रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।