क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IT ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी, टेक महिंद्रा इस राज्य में 3000 पदों पर करेगी भर्ती

Google Oneindia News

नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। देश की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी, टेक महिंद्रा की तरफ से 3000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां गुजरात में होंगी। इस संबंध में कंपनी की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्य युवा आवेदन कर सकेंगे।

mahindra jobs

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti: बापू से प्रेरित हो स्टीव जॉब्स पहनते थे गोल चश्मा, जानें महात्मा गांधी से जुड़ी 10 रोचक बातें

गुजरात सरकार के साथ कंपनी ने साइन किया MOU

गुजरात सरकार के साथ कंपनी ने साइन किया MOU

कंपनी ने मंगलवार को अपनी आईटी /आईटीईएस (आईटी सक्षम सेवाएं) नीति के तहत गुजरात सरकार के साथ एक समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी पी गुरनानी ने कहा कि यह समझौता कंपनी को उद्यमों की बदलती इंजीनियरिंग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम करेगा। साथ ही इस समझौते से राज्य में व्यापार व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी अब तक 15 MOU पर कर चुकी है हस्ताक्षर

कंपनी अब तक 15 MOU पर कर चुकी है हस्ताक्षर

टेक महिंद्रा की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान की मानें तो सरकार ने अब तक आईटी / आईटीईएस नीति के तहत घरेलू और वैश्विक कंपनियों के साथ 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत राज्य में लगभग 26750 रोजगार पैदा होंगे।

कुछ दिनों पहले कंपनी की हुई थी किरकिरी

कुछ दिनों पहले कंपनी की हुई थी किरकिरी

कुछ दिनों पहले विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा की किरकिरी हुई थी। क्योंकि इन कंपनियों की तरफ से फ्रेशर्स को ऑपर लेटर बांट दिया गया था। लेकिन तीन से चार महीने के बाद ऑफर लेटर वापस ले लिया गया था। इसका दावा IANS की एक रिपोर्ट में भी किया गया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनियों की तरफ से छात्रों को भेजे मेल में कहा गया था कि छात्र कंपनी की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं।

कई राउंड के टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ था चयन

कई राउंड के टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ था चयन

कंपनियों की तरफ से ऑफर लेटर कैंसल करने के बाद छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका चयन कई राउंड के टेस्ट और इंटरव्यू के बाद किया गया था। ऐसे में योग्यता को पूरा नहीं कर पाने को बताकर ऑफर लेटर कैंसल करने की बात पूरी तरह से निराधार है। हालांकि, कंपनियों की तरफ से अभी इन रिपोर्ट्स पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है।

Comments
English summary
Tech Mahindra 3000 latest and new jobs in gujrat check details here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X