SSC JHT 2018 Exam Result: आज घोषित होगा जेएचटी का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक
नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) आज (20 फरवरी, 2020) को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी)/जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जाम 2018 का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट एसएसी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आवेदक एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में हिंदी ट्रांसलेटर के 115 पदों को भरा जाएगा। इस पोस्ट के लिए 21 अक्टूबर 2018 को आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर थी।
भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों को तीन चरणों से गुजरना पड़ा है। पहले चरण यानी टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया था। एसएससी ने 13 जनवरी 2019 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर,सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2018 पेपर वन का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया गया था।
इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया गया था। सेकेंड पेपर का आयोजन 26 मई और 4 सितंबर को आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट सितंबर 2019 में जारी किया गया था। इसके बाद 30 सितंबर को सफल आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में वेरीफिकेशन के लिए पहुंचना था।