क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SSC CGL: 9 मार्च को दोबारा होंगी ये परीक्षाएं, पढ़ें पूरी जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं पर चल रहे पूरे विवाद के बीच आयोग ने कुछ परीक्षाएं दोबारा कराने का फैसला लिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं पर चल रहे पूरे विवाद के बीच आयोग ने कुछ परीक्षाएं दोबारा कराने का फैसला लिया है। आयोग देशभर में सीजीएल (टियर-ll) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का पेपर-l (क्वांटिटिव एबिलिटी) और 21 फरवरी को साइबर सिटी, पटना में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का पेपर-l (क्वांटिटिव एबिलिटी) और पेपर-ll (इंग्लिश) का आयोजन दोबारा करवा रहा है। ये परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Jobs

इसके अलावा आयोग दिल्ली के एनिमेट इंफोटेक, मोहन कॉपरेटिवल इंडस्ट्रियल एस्टेट में बैठने वाले 318 और निर्माण इंफोटेक के 156 प्रभावित अभ्यर्थियों को भी पेपर-l और पेपर-ll में दोबारा बैठने की इजाजत देगी। ये अभ्यर्थी भी 9 मार्च को होने वाली परीक्षा में बैठ सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त प्रतिनिधित्व के मद्देनजर यह निर्णय लिया है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा में बाधा डालने में ये छात्र शामिल नहीं थे।

सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली के एनिमेट इंफोटेक, मोहन कॉपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट में गड़बड़ी के चलते परीक्षा में बाधा आई थी। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हजारों अभ्यर्थियों की मांग को स्वीकारते हुए एसएसएसी परीक्षा लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि 17 से 22 फरवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-ll) परीक्षा पर अभ्यर्थियों का कहना है कि ये पहले ही लीक हो गया था। इस लीक की जांच के लिए हजारों अभ्यर्थी नई दिल्ली में एसएससी बिल्डिंग के बाहर पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: क्या है कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पेपर लीक मामला?

Comments
English summary
SSC CGL: Notification Of Re-Examination Of Paper 1 And Paper 2 Issued, Know More On ssc.nic.in.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X