क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भर्ती 2021: इन पदों के लिए निकली भर्तियां, 5 जून से पहले करें आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 30। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने भर्ती के लिए नौकरी अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत 4 सलाहकार / सहायक की नियुक्तियां की जाएंगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Sports authority of india

5 जून शाम तक आवेदन की अंतिम तिथि

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) नौकरी भर्ती अधिसूचना 2021 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू कर दी गई है, और आवेदन की अंतिम तारीख 5 जून शाम 5 बजे तक है। अधिसूचना के अनुसार, कुल चार नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से एक जूनियर कंसलटेंट (परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग), एक जूनियर कंसलटेंट (इंफ्रा) और दो नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती की जाएंगी।

पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा और सैलरी

जहां दो जूनियर कंसलटेंट के लिए उम्र सीमा 55 वर्ष रखी गई है, तो वहीं नर्सिंग स्टाफ के लिए अधिकतम उम्र 40 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो जूनियर कंसलटेंट के पद के लिए 75,000 से एक लाख रुपए की सैलरी और नर्सिंग स्टाफ को 25,000 प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी। पदों के लिए निर्धारित योग्यता, जरूरी दस्तावेज समेत अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार प्राधिकरण के आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

आवेदन का तरीका:-

- उम्मीदवार SAI हेड ऑफिस की वेबसाइट और RC बैंगलोर की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को डाउनलोड करके भरें।

- इस फॉर्म को अपने स्व-सत्यापित आवश्यक दस्तावेजों के साथ [email protected] पर भेजना होगा।

नर्सिंग असिस्टेंट की जॉब के लिए ऐसे करें आवेदन-

- इस पद के लिए योग्य पुरुष या महिला कोई भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए भी उम्मीदवार को [email protected] ईमेल आईडी पर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हालांकि, आवेदन करते वक्त निम्न बातों पर ध्यान रखें-

- किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और खारिज कर दिया जाएगा।

- वेबसाइट पर आवेदन पंजीकृत/भेजने से पहले उम्मीदवारों के पास एक वैध ईमेल आईडी होनी चाहिए।

- ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज ई-मेल आईडी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक सक्रिय रहना चाहिए। ई-मेल आईडी में किसी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा।

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र में दी गई ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसलिए सही और सक्रिय इमेल आईडी देना अनिवार्य है। इंटरव्यू की तारीख और अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से अपने ईमेल की जांच करने की सलाह दी जाती है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) युवा मामलों और खेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक स्वायत्त संगठन है। इसका मुख्यालय जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड में है। इसके अंतर्गत विभिन्न विषयों में युवा और विशिष्ट एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए देश भर में 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं।

ये भी पढ़ें: Constable Recruitment: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती, जारी हुई शॉर्ट अधिसूचनाये भी पढ़ें: Constable Recruitment: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती, जारी हुई शॉर्ट अधिसूचना

Comments
English summary
Sports Authority of India Recruitment 2021 04 Consultant / Assistant Vacancy, Job Openings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X