क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परीक्षा के लिए रेलवे का फरमान, महिला उम्मीदवार रक्षा बंधन पर अंगूठों पर न लगाएं मेहंदी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप सी की परीक्षाएं 9 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के करीब 60,000 पदों पर परीक्षाएं 9 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा में बैठने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने नया फरमान जारी किया है।

Google Oneindia News
Mehndi

नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप सी की परीक्षाएं 9 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के करीब 60,000 पदों पर परीक्षाएं 9 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा में बैठने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने नया फरमान जारी किया है। रेलवे ने महिला उम्मीदवारों से रक्षा बंधन के अवसर पर मेहंदी लगाते वक्त सावधानी बरतने को कहा है। रेलवे ने कहा है कि महिला उम्मीदवार अपने हाथ के दोनों अंगूठी में मेहंदी न लगाएं।

रेलवे का महिला उम्मीदवारों के लिए फरमान

रेलवे का महिला उम्मीदवारों के लिए फरमान

रेलवे ने रक्षा बंधन के बाद होने वाली ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। रेलवे ने महिला उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रक्षा बंधन के अवसर पर वो अपने हाथों के दोनों अंगूठों में मेहंदी न लगाएं। अंगूठों में मेहंदी लगाने से बायोमेट्रिक में परेशानी आ सकती है। इसलिए महिला उम्मीदवारों को निर्देश जारी कर ऐसा न करने की सलाह दी गई है।

GATE 2019: 1 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षाGATE 2019: 1 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

बायोमेट्रिक में आ सकती है परेशानी

बायोमेट्रिक में आ सकती है परेशानी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षाओं में बायोमेट्रिक तरीके से उम्मीदवारों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। रक्षा बंधन ग्रुप सी की परीक्षाओं के बीच पड़ रहा है। इस बार रक्षा बंधन 26 अगस्त को है, जिसके बाद 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए रेलवे ने पहले ही महिला उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड तारीख से चार दिन पहले जारी किए जा रहे हैं।

इस तरह होगी ग्रुप सी की परीक्षा

इस तरह होगी ग्रुप सी की परीक्षा

किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ईमेल पर नहीं भेजे जाएंगे और सभी को वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। ग्रुप सी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जिसमें 75 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए करीब 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रशनपत्र में कुल 75 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे और हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे। परीक्षा सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की होगी और विकलांग उम्मीदवारों को 20 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: IBPS PO 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें परीक्षा के लिए आवेदन

Comments
English summary
RRB Recruitment Group C 2018: Railway Advised Women Candidates To Not Put Mehndi On Raksha Bandhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X