Indian Railways: आरपीएफ में कांस्टेबल और SI पदों पर 9000 से ज्यादा भर्तियां

नई दिल्ली। एक लाख भर्तियों के बाद अब रेलवे में फिर से जबरदस्त भर्तियां होने जा रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में 9500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये वैकेंसी कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरु की जाएगी। पुरुष और महिला उम्मीदवार 1 जून से 30 जून, 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों ही पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे।

पद का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
कुल पद: 9739
पद का विवरण: कांस्टेबल (8619), सब इंस्पेक्टर (1120)
शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक बोना और किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। अगर उम्मीदवार 10वीं पास नहीं है तो इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा, सैलरी और चयन प्रक्रिया
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 2,000 के ग्रेड पे के साथ 5,200-20,200 रुपये सैली प्रतिमाह मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयन की ये प्रक्रिया पदों के अनुसार अलग-अलग होगी।

जानिये कैसे करना है आवेदन
आवेदन की आखिरी तारीख: 30 जून, 2018
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर 1 जून से 30 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी गलती से बचने के लिए उम्मीदवार पहले दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ लें।
वेबसाइट: www.indianrailways.gov.in
ये भी पढ़ें:Police Jobs: पुलिस में कांस्टेबल बनने का मौका, 10वीं/12वीं पास फौरन करें आवेदन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!