क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा को किया रद्द, जांच के लिए कमेटी गठित

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 जनवरी। रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और लेवेल 1 के टेस्ट को सस्पेंड कर ने का फैसला लिया है। दरअसल जिस तरह से प्रतियोगियों ने इसकी चयन प्रक्रिया के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया उसके बाद रेलवे ने इस नियुक्ति को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने एक कमेटी का गठन किया है, जोकि प्रतियोगियों की शिकायत को सुनेगी, जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया था। इसके साथ ही कमेटी अलग-अलग रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में विफल होने वाले प्रतियोगियों से भी बात करेगी और उनकी शिकायतों को सुनेगी।

rail

परीक्षा को पास करने वाले और इसमे विफल होने वाले दोनों ही उम्मीदवारों की शिकायत को रेलवे द्वारा कमिट गठित सुनवाई करेगी। इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट को रेल मंत्रालय को सौंप देगी। गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को रेलवे ने जनरल नोटिस जारी करते हुए उन प्रतियोगियों को चेतावनी दी थी जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान हिंसा की थी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था या फिर गैरकानूनी गतिविधयों में शामिल थे। रेलवे की ओर से कहा गया था कि जो लोग भी इस तरह की गतिविधि में शामिल पाए गए उन्हें रेलवे में भर्ती प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा। बता दें कि गुस्साए प्रतियोगियों ने बिहार में कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान इसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- BCCI बनाम विराट के मुद्दे पर कपिल देव ने दी खास सलाह, बताया कैसे खत्म हो सकता है पूरा विवाद
रेलवे की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड उच्चतम मानकों का पालन करते हुए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को अपनाता है। रेलवे में नौकरी करने के लिए जो उम्मीदवार इच्छुक हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हो और ना ही ऐसे किसी तत्व के प्रभाव में आएं जो अपने स्वार्थ के लिे आपका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Comments
English summary
Railway cancels NTPC and Level 1 exam after protest of aspirants.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X