क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अग्निपथ योजना: अग्निवीरों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जून: केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना भर्ती के नए मॉडल 'अग्निपथ योजना' को लॉन्च किया है। तीनों सेनाओं से जुड़ी यह योजना लॉन्च होने के बाद से विवादों से घिरी है। इस बीच रविवार को रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया कि यह स्कीम किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगी। साथ ही जानकारी देते हुए बताया था कि जल्द ही अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में अब अग्निपथ भर्ती योजना 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेना में जाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अग्निपथ भर्ती अधिसूचना 2022

अग्निपथ भर्ती अधिसूचना 2022

देश के रक्षा और सशस्त्र बलों में युवाओं को शामिल करने की योजना के रूप में जारी रखते हुए अग्निपथ भर्ती अधिसूचना 2022 की तारीखें और अग्निवीरों के लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। इस स्कीम के तहत ही अब नामांकन करने वाले युवाओं को भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में सेवा का अवसर दिया जाएगा।

अग्निपथ भर्ती का पूरा शेड्यूल

अग्निपथ भर्ती का पूरा शेड्यूल

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक भारतीय सेना के लिए अग्निपथ भर्ती नोटिफिकेशन 2022 आज (20 जून) से जारी हो गया है। भारतीय सेना में आवेदन करने और नामांकन करने के इच्छुक अग्निवीर अपना रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। अग्निपथ भर्ती अधिसूचना का पूरा शेड्यूल इस तरह से हैं।

  • भारतीय सेना- 20 जून, 2022
  • भारतीय नौसेना- 21 जून, 2022
  • भारतीय वायु सेना- 24 जून, 2022
अब अग्निपथ स्कीम के तहत होगी भर्ती

अब अग्निपथ स्कीम के तहत होगी भर्ती

इससे पहले रविवार को मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि रूटीन भर्ती नहीं होगी अब सैनिकों की भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत की जाएगी। साथ ही कहा था कि युवा भर्ती की तैयारी करें और अग्निपथ योजना में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा इस स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेवाओं में शामिल किया जाएगा। केंद्र योजना का 'विश्लेषण' करने के लिए सेना के 46,000 उम्मीदवारों की भर्ती के साथ शुरुआत करेगा।

इन युवाओं को नहीं मिलेगा 'अग्निवीर' बनने का मौका, सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी अहम जानकारीइन युवाओं को नहीं मिलेगा 'अग्निवीर' बनने का मौका, सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी अहम जानकारी

Comments
English summary
Notification dates for recruitments under Agnipath Scheme for Agniveer aspirants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X