क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MHT CET Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, 28 छात्रों को 100% नंबर

MHT CET Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, 28 छात्रों को 100% नंबर

Google Oneindia News

मुंबई, 28 अक्टूबर: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा (एमएचटी सीईटी 2021) का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। एमएचटी सीईटी 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर घोषित किया गया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। एमएचटी-सीईटी परिणाम में राज्य भर के 28 छात्रों को 100 फीसदी नंबर मिले हैं। फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) कैटेगरी में कोल्हापुर की तपन चिकनिस और मुंबई की डिशी विंची ने टॉप किया है। जबकि नांदेड़ की फातिमा अयमान और अनिरुद्ध ऐनवाले फिजिक्स-केमिस्ट्री-बायोलॉजी (पीसीबी) में टॉप किया है।

MHT CET Result 2021

एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2021 से 1 अक्टूबर, 2021 तक किया गया था। 9 अक्टूबर 2021 को एक विशेष परीक्षा आयोजित की गई थी। उच्च और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को परीक्षा के नतीजों की जानकारी ट्वीट कर दी है। उदय सामंत ने ट्वीट कर लिखा, "एमएचटी-सीईटी 2021 के परिणाम ऑनलाइन घोषित शाम 7 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे।''

एमएचटी सीईटी 2021 रिजल्ट कैसे देखें

स्टेप 1: एमएचटी सीईटी 2021 रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।

स्टेप2: उम्मीदवार लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉगिन डैशबोर्ड पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

स्टेप 4: एमएचटी सीईटी 2021 परिणाम पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा। इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें- UPPSC Answer Key 2021: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, 3 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तिये भी पढ़ें- UPPSC Answer Key 2021: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर-की जारी, 3 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

एमएचटी द्वारा आंकड़ों के मुताबिक पीसीएम परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले 2.28 लाख छात्रों में से 1.92 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पीसीबी परीक्षा के लिए पंजीकृत 2.76 लाख में से 2.22 लाख छात्र इस साल सितंबर 2021 के परीक्षा में शामिल हुए थे। राज्य सीईटी सेल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 1.8 लाख महिला उम्मीदवार और 2.34 लाख पुरुष उम्मीदवार थे।

Comments
English summary
MHT CET 2021 result declared 28 candidates achieved 100 percentile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X