
खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा,इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी का सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली,14 अगस्त: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों की आवेदन करने की प्रक्रियी पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेब,साइट पर joinindiancoastguard.cdac.in जा सकते हैं। असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट की भर्ती के लिए कुल 71 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरु होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2022 है।

इन पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर भर्ती की जाएगी जैसे जनरल ड्यूटी और कमर्शियल पायलट लाइसेंस के 50 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, टेक्निकल पदों पर 20 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। वहीं, लॉ एंट्री के एक पद पर भर्ती की जाएगी

ऐसे होगा चयन
इन पदों की भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कई प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अधार पर होगा। मेरिट लिस्ट बनाते समय विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखते हुए अंक दिये जाएंगे,उसी के अधार पर मेरिट लिस्ट बन कर तैयार होगी। इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV और V की क्लियरिंग अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक, फोटो आइडेंटिफिकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करवाना होगा।

इतनी होनी चाहिए आयु
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पदों से संबंधित आयु सीमा की जांच करलें। जनरल ड्यूटी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की डेट ऑफ बर्थ एक जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच होनी चाहिए। कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच होना चाहिए। टेक्निकल पदों के लिए एक जुलाई 1997 से 30 जून 2001 और लॉ एंट्री के लिए एक जुलाई 1993 से 30 जून 2001 के बीच होना चाहिए।

इतनी है आवेदन फीस
इंडियन कोस्ट गार्ड में निकाली गई भर्ती के लिए एग्जामिनेशन फीस 250 रुपये है। आवेदन ऑनलाइन होने के कारण फीस जमा ऑनलाइन ही होनी है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए ऑनलाइन मोड में पे भी करवा सकते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए एग्जामिनेशन फीस नहीं है।

ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. डिटेल्स को फिल करें।
4. एप्लिकेशन फीस जमा करें।
5. फॉर्म सब्मिट कर दें ।