12वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 8 सिंतबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) तकनीकी ट्रेडों में एयरमैन के उम्मीदवारों के लिए चयन के लिए 23 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बेंगलुरु में भर्ती रैली आयोजित करेगी। वायु सेना में एयरमैन ग्रुप 'x' (एक्सेप्ट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर) के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 से शुरु हो रही है। आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे।

योग्यता:
ग्रुप X ट्रेड्स के लिए (इंस्ट्रक्टर एजुकेशन ट्रेड को छोड़ कर) : उम्मीदवार को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और कुल अंकों में न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अथवा, सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम होना चाहिए।
वेतनमान :
प्रशिक्षण के दौरान - 14,600/-
प्रशिक्षण के बाद - 33,100/-
परीक्षा का स्थान :
कर्नाटक - मानिकशॉ परेड ग्राउंड, बेंगलुरू
ओडिशा - पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, अंगुल
आवेदन कैसे करें :
भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। वायु सेना ने योग्य उम्मीदवारों से एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मालूम हो कि ये आवेदन अविवाहित पुरुषों के लिए मांगे गए हैं। रैली के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर, 2020 से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2020 है। रिक्रूटमेंट टेस्ट 23 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होगी।आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी।
चयन प्रक्रिया:
चयन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, अनुकूलता परीक्षा 1 और 2 की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर, 2020 में मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर अधिसूचना देख सकते हैं। airmenselection.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
BSEB STET 2019: बिहार STET परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानिए कैसे करना है डाउनलोड