क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IBPS Clerk Notification 2022: बैंक क्लर्क के 6035 पदों पर वैकेंसी, आज से आवेदन भी शुरू

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 01 जुलाई: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (आईबीपीएस) ने पब्लिक सेक्‍टर बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन साल 2023-24 की भर्तियों के लिए जारी की गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही पूरा शेड्यूल भी जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए पंजीकरण 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो जाएगा।

IBPS Clerk 2022 notification released for 6035 posts registration process begins July 1 2022

इस भर्ती के जरिए क्लर्क के 6035 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 01 जुलाई, 2022 से शुरू हो गई है। योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में और मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाएगा। आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें। आमतौर पर, यह आईबीपीएस क्लर्क सरकारी नौकरी भर्ती दो भागों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाती है।

IBPS Clerk Recruitment 2022: ये हैं एग्‍जाम की डेट्स
इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 7000 से अधिक क्लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्‍मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा और मेन एग्जाम पास करना होगा। प्रीलिम्‍स परीक्षा 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर को होने वाली है। भर्ती के लिए मेन परीक्षा 08 अक्टूबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे।

IBPS Clerk Recruitment 2022: आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'Click here to apply Online for 'CRP Clerk-XII' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब होम पर दिखाई गए "CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें।
स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- फॉर्म को सबमिट करें।

कौन कर सकता है एप्‍लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है। अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्‍लीकेशन फीस 175 रुपये है।

इन बैंकों में होगी भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध
बैंक

MP 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड पासिंग के नियमों में करने जा रहा है यह बड़ा बदलावMP 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड पासिंग के नियमों में करने जा रहा है यह बड़ा बदलाव

यहां जानें किस राज्य में कितने पदों पर हैं भर्तियां - अंडमान और निकोबार - 04 आंध्र प्रदेश - 209 अरुणाचल प्रदेश - 14 असम- 157 बिहार- 281 चंडीगढ़- 12 छत्तीसगढ- 104 दादर नगर / दमन दीव- 01 दिल्ली एनसीटी - 295 गोवा- 71 गुजरात- 304 हरयाणा - 138 हिमाचल प्रदेश- 91 जम्मू और कश्मीर- 35 झारखंड- 69 कर्नाटक - 358 केरल- 70 लक्षदीप - 05 मध्य प्रदेश- 309 महाराष्ट्र- 775 मणिपुर- 04 मेघालय- 06 मिजोरम - 04 नगालैंड - 04 उड़ीसा- 126 पुदुचेरी- 02 पंजाब- 407 राजस्थान 129 सिक्किम - 11 तमिलनाडु - 288 तेलंगाना- 99 त्रिपुरा- 17 उत्तर प्रदेश- 1089 उत्तराखंड - 19 पश्चिम बंगाल -528।

कुल पद : 6035

Comments
English summary
IBPS Clerk 2022 notification released for 6035 posts registration process begins July 1 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X