क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वीपर के 3275 पदों पर भर्ती, डिग्रियां देखकर अधिकारी भी हैरान

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

कानपुर। तीन बुलाए... तेरह आए..., बेरोजगारी को लेकर ये कहावत भले ही आपने कई बार सुनी हो लेकिन आंकड़े अब कहावत से कहीं आगे निकल गए है। अब तेरह नहीं, तेरह हजार से भी ज्यादा पहुंचते हैं। और तो और नौकरी की मारामारी इस कदर हावी है कि कभी बीए-एमए करके सरकारी दफ्तर में बाबू की नौकरी पाने वाले अब सफाई कर्मचारी की भर्ती के लिए ताबड़तोड़ आवेदन कर रहे हैं।

jobs

मामला कानपुर का है, जहां नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के 3275 पदों के लिए 5 लाख से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। बात केवल आवेदन-पत्रों की विशाल संख्या तक ही होती तो कोई बात नहीं थी लेकिन चौंकाने वाली चीज ये है कि इनमें सबसे ज्यादा आवेदन ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट युवाओं ने किए हैं।

संविदा के आधार पर निकली है भर्ती

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कानपुर नगर निगम में संविदा के आधार पर सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इनमें 1500 पद सामान्य वर्ग के लिए और बाकी आरक्षित वर्ग के लिए हैं। निगम ने इन पदों के लिए हालांकि किसी तरह की कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की है, लेकिन अधिकारियों की मानें तो बड़ी संख्या में डिग्रीधारी युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया है।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अभी बाकी है और आवेदन-पत्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारियों का अनुमान है कि अंतिम तिथि तक यह आंकड़ा 7 लाख तक पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ में भी चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकले थे, जिसमें पीएचडी डिग्री धारकों तक ने आवेदन किया था। बाद में इस भर्ती को रद्द कर दिया गया था।

English summary
kanpur municipal corporation have release an notification for sweeper jobs, but highly qualified candidates have applied for it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X