Sarkari Naukri: GPSSB ने निकाली 1866 पदों पर भर्ती, सैलेरी के साथ जानें पूरी डिटेल
गांधीनगर, 14 मई: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GPSSB Recruitment 2022) ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसेमं बोर्ड की ओर से 1866 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवार 16 मई से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़े पूरी डिटेल...

GPSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर्स की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स या सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स में डिप्लोमा होना जरूरी है। इसी के साथ गुजराती भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में जो इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार होंगे, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी
- पदों की संख्या : 1866
- आवेदन की शुरुआती तिथि : 16 मई 2022
- आवेदन की अंतिम तारीख : 31 मई 2022
- सैलेरी : 19,950 रुपए से 31,340 तक होगी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकाली भर्ती, मिलेगी 30 हजार सैलरी
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 34 साल होना जरूरी है। वहीं अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदनकर्ताओं को गुजरात सरकार के नियमों के तहत राहत मिलेगी। वहीं आवेदन करने का शुल्क 100 रुपए होगा, साथ ही 12 रुपए पोस्टल चार्ज भी देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।