
मध्य प्रदेश में निकली सरकारी नौकरी,जानें आवेदन से लेकर भर्ती तक पूरी डिटेल
भोपाल,12 अगस्त: महिला उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मध्य प्रदेश में पीएचएन ट्यूटर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। आवेदन करने की शुरुआत 18 अगस्त 2022 से होगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sams.co.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2022 है। उम्मीदवारों को बता दें कि अभी केवल नोटिस जारी किया गया है। आवेदन करने का लिंक 18 अगस्त 2022 को एक्टिव कर दिया जाएगा।

यहां करें आवेदन
जारी किये गए पीएचएन ट्यूटर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जा कर आवेदन करना होगा। चाइल्ड हेल्थ न्यूट्रिशन प्रोग्राम के तहत फीमेल फीडिंग डिमॉन्स्ट्रेटर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन ही होनी है।

ये होनी चाहिए योग्यता
वे महिला उम्मीदवार जिन्होंने बीएससी फूड एंड न्यूट्रीशन या बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डाएटिक्स में पढ़ाई की हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। अन्य किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।

इतने पदों पर निकली है वैकंसी
पीएचएन ट्यूटर के 18 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर हर महीने 14 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - 'Recruitment of Approx. 18 Contractual Female Feeding Demonstrators under Child Health Nutrition Programme, National Health Mission, Madhya Pradesh'
3. Apply लिंक पर क्लिक करें।
4. यहां खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
5. फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस
ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.sams.co.in/uploaddocs/527283218-1659598418.pdf