क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

8 साल बाद जारी हुआ TGT का Result, Teachers को हुआ पहले से ज्यादा फायदा

ये भर्ती खास इसलिए हो जाती है क्योंकि माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में ये ऐसी पहली भर्ती है, जिसमें निर्धारित पदों से अधिक लोगों का चयन किया गया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। टीचरों के लिए खुशखबरी है, टीजीटी 2009 की भर्ती में 122 अतिरिक्त टीचरों का चयन किया गया है। कुल 547 पदों पर भर्ती होनी थी लेकिन मौजूदा समय में 669 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सबसे खास बात ये है कि इन अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को भी उन्हीं मानकों पर रखा गया है। जल्द ही सभी को तैनाती दी जाएगी। नया साल इन सभी के लिए खुशियां लेकर आएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 2009 में शुरू की गई 547 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक सीधी भर्ती लंबे समय से अधर में लटकी हुई थी। पिछले दिनों काफी दबाव के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड ने टीजीटी 2009 भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 669 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ये भर्ती खास इसलिए हो जाती है क्योंकि माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में ये ऐसी पहली भर्ती है, जिसमें निर्धारित पदों से अधिक लोगों का चयन किया गया है। दरअसल माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में इस तरह के चयन को सुपर न्यूमेरिक कोटे की नौकरी कहा जाता है और अब इसी के तहत 122 लोगों को नौकरी दी जा रही है।

Good News: TGT's Result declared after 8 years, more teachers benefited

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक-2009 सामाजिक विज्ञान भर्ती का संशोधित परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जारी किया गया। 547 पदों पर संशोधित परिणाम में 669 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने ये साफ कर दिया था कि संशोधित परिणाम में जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है, उन्हें भी ना निकाला जाए साथ ही नए चयनित 122 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी नौकरी दी जाए। संशोधित पैनल में बालक वर्ग में सामान्य वर्ग के 28, ओबीसी 47 और एससी 31 जबकि बालिका वर्ग में सामान्य वर्ग के 1, ओबीसी 9 और एससी वर्ग के 6 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यानी की टीजीटी सामाजिक विज्ञान 2009 की चयन प्रक्रिया तकरीबन आठ साल में पूरी हो गई है।

Good News: TGT's Result declared after 8 years, more teachers benefited

ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org पर जाए।

भर्ती के बारे में

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 2009 में शुरू की गई टीजीटी-2009 सामाजिक विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए 18 जून 2010 को लिखित परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 2010 में 16 से 26 जुलाई तक हुआ। अंतिम चयन परिणाम 14 सितंबर 2010 को घोषित किया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा के सात प्रश्नों के गलत उत्तर को लेकर न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी गई। हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर पुस्तिका को दोबारा मूल्यांकन किया गया। जिसके तहत पूर्व में चयनित 100 से अधिक शिक्षक चयन से बाहर हो गए।

बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पूर्व में चयनित शिक्षकों को बाहर किए बगैर चयनित शिक्षकों को सुपर न्यूमेरिक कोटे के तहत दो सप्ताह में नियुक्ति दी जाए। कोर्ट के इस आदेश के तहत माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने संशोधित परिणाम जारी करते हुए 122 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित कर दिया।

<strong>Read more: हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित CM जय राम ठाकुर की Love Story</strong>Read more: हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित CM जय राम ठाकुर की Love Story

Comments
English summary
Good News: TGT's Result declared after 8 years, more teachers benefited
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X