क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला ने ट्रेनी (अप्रेंटिस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Google Oneindia News

जयपुर, 22 मई। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला ने ट्रेनी (अप्रेंटिस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां डीआरडीओ जोधपुर की ओर से साल 2021-22 के लिए आयोजित की जा रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in. पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 जून 2021 है।

DRDO

रिक्ती विवरण
कुद पद- 47

इन पदों पर होगी भर्ती
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 2 पद
कारपेंटर- 2 पद
प्लम्बर- 1 पद
वैल्डर- 1 पद
सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली 2 रखरखाव (आईसीटीएसएम)- 2 पद
टर्नर- 1 पद
मशीनिस्ट- 1 पद
फिटर- 1 पद
इलेक्ट्रीशियन- 1 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)- 20 पद
स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (इंग्लिश)- 8 पद
स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)- 2 पद
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस- 3 पद

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना नाम https://apprenticeshipindia/org/course-search पर रजिस्टर करके [email protected]. पर मेल करना होगा। गैर-पंजीकृत उम्मीदवारों को खारिज किए जाने की संभावना है। केवल हाल ही में पास हुए उम्मीदवार (जिन्होंने साल 2018,19,20 में संबंधित कोर्स में परीक्षा पास की हो) ही आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने क्वालिफाइंग एग्जाम 2018 से पहले पास कर लिया है वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट भी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
वे उम्मीदवार जिन्होंने रेग्यूलर बेस पर क्वालिफाइंग परीक्षा पूरी कर ली है, वे ही आवेदन करने के पात्र हैं। स्नातक डिग्री धारक जिनके पास आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के बाद एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए प्रशिक्षण या नौकरी का अनुभव है वह भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे। ट्रेनिंग की अवधि 12 महीने की होगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में देश के अंदर 400 से अधिक डॉक्टरों ने गंवाई जान, IMA ने जारी किए आंकड़े

कैसे करें आवेदन
आवेदक अपने दस्तावेजों को सत्यापित कर उनहें स्कैन करवाकर, जिस पद के लिए आवेदन किया है उस पद के नाम के साथ [email protected] मेल कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी कार्यवाही ई-मेल के जरिए ही होगी। अगर उम्मीदवार गलत पते पर दस्तावेज भेजते हैं तो उसके लिए डीआरडीओ जोधपुर जिम्मेदार नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया
कोरोना के कारण भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। जोधपुर रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक द्वारा पदों पर भर्ती के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है जो उम्मीदवारों का भर्ती के आधार पर चयन करेगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। केवल चुने हुए उम्मीदवारों को ही ऑफर लेटर भेजा जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि
विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है।

भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए [email protected] के जरिए संपर्क किया जा सकता है।

वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments
English summary
DRDO asked for application for recruitment to the posts of apprentice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X