क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब जम्मू विश्वविद्यालय से भी निकलेंगे पत्रकार, यूनिवर्सिटी में खुला जर्नलिज्म और मीडिया स्टडीज डिपार्टमेंट

पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र अब जम्मू विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का कोर्स कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग शुरू किया गया है।

Google Oneindia News

श्रीनगर, 27 फरवरी। पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र अब जम्मू विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का कोर्स कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज धर ने शनिवार को इस डिपार्टमेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर धर ने कहा कि यह विभाग जम्मू कश्मीर के छात्रों और यहां के लोगों को समर्पित है, लंबे समय से विश्वविद्यालय में पत्रकारिता का कोर्स शुरू करने की मांग की जा रही थी।

Jammu University

कक्षाओं में होंगे देश के दिग्गज पत्रकारों के लेक्चर

उन्होंने कहा कि यह विभाग किसी अन्य मौजूदा विभाग की तरह काम नहीं करेगा। इसे सबसे अच्छे विभागों में से एक बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके पाठ्यक्रम में नियमित कक्षाओं और व्याख्यान कार्यक्रमों के अलावा इस देश के दिग्गज पत्रकारों के साथ निरंतर संवाद कार्यक्रम, नियमित प्रायोगिक कार्यशालाएं, मीडिया जगत से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी, विशेष व्याख्यान, मीडिया लैब प्रैक्टिकल, मीडिया टूर और प्लेसमेंट ओरिएंटेड कार्यक्रमों आदि पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में Elon Musk ने की अंतरिक्ष से इंटरनेट की सप्लाई, छटपटाकर भी रूस नहीं काट पाएगा नेटवर्क

राज्यपाल मनोज सिन्हा का जताया आभार

प्रोफेशर धर ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और जम्मू विश्वविद्यालय के चांसलर मनोज सिन्हा द्वारा प्रदान की गई सहायता और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभाग के अंतर्गत एक मीडिया अध्ययन केंद्र की भी स्थापना की जाएगी, जिसमें ओरल हिस्ट्री सेल, भाषा प्रयोगशाला और कम्युनिटी रेडियो स्टेशन भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि ये सभी बनने के अंतिम चरण में हैं। इनते तैयार हो जाने पर छात्र उपकरणों का इस्तेमाल करके यहां अपने आवश्यक कौशल को निखार सकेंगे और प्रेक्टिकल कर सकेंगे। इस मौके पर प्रोफेसर नरेश पाधा, डीन अकादमिक मामले, प्रोफेसर रजनी कांत, निदेशक, कॉलेज विकास परिषद, प्रो सतनाम कौर, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, प्रो पंकज श्रीवास्तव, अध्यक्ष, जूटा, प्रोफेसर प्रकाश अनाथल और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments
English summary
Department of Journalism and Media Studies opened in Jammu University
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X