क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्थगित कीं अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के चलते अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 2 मई। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के चलते अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। डीयू के डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने इसको लेकर कहा कि, 'हमने शनिवार को विभागाध्यक्षों डीन के साथ इस बाबत बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति ने की और बैठक में 1 जून तक परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया।' उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा स्थगित करने का सबसे बड़ा कारण विश्वविद्यालय शाखा में बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना के मामल थे। पहले परीक्षा मई-जून में होने वाली थी।

Delhi University

रावत ने कहा कि, 'परीक्षा शाखा में कोरोना के 16 मामले सामने आए, जिनमें से 2 लोगों की रविवार को जान चली गई। इसके चलते परीक्षा शाखा को 3 दिन के लिए बंद रखा गया है। आने वाले समय में परीक्षा फैकल्टी और छात्रों पर निर्भर करेगी। फिलहाल हमें आगे कि स्थिति पर विचार करने के लिए 2 सप्ताह का समय मिल गया है।'

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर और इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग पर हाईकोर्ट सख्त, दिल्ली सरकार को दिए ये निर्देश

इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी को पत्र लिखकर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। इसके अलावा कक्षाएं भी स्थगित करने की मांग की गई थी, क्योंकि वर्तमान स्थिति में न छात्र पढ़ पा रहे हैं और न अध्यापक पढा़ पा रहे हैं।

वहीं परीक्षा डीन डीएस रावत ने कहा कि अंतिम सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों पर यह फैसला लागू होगा। स्थगित हुई परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक माध्यम से कराई जाएंगी। उन्होंने आगे कहा, 'इससे अधिक समय के लिए परीक्षा स्थगित करना हमारे लिए कठिन है क्योंकि फिर समय परीक्षा का परिणाम घोषित करने में मुश्किल होगी। कई विद्यार्थियों को नौकरी के ऑफर मिले हैं, कईयों को विदेशों से भी नौकरी के ऑफर मिले हैं, उन सबको समय पर परीक्षा परिणाम की जरूरत होगी।' विश्वविद्यालय के अनुसार अन्य सेमेस्टरों की परीक्षा के संबंध में बाद मे फैसला लिया जाएगा।

Comments
English summary
Delhi University postponed final year examinations due to corona virus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X