क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE Board Exam 2023: जल्द जारी होगा 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, 15 फरवरी से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Google Oneindia News
cbse board exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा। टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, या cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइम टेबल डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया जाएगा। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।

आमतौर पर बोर्ड की तरफ से डेट शीट परीक्षा से 45 दिन पहले जारी की जाती हैं, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से पहले जारी कर दिया जाएगा। इस बार बोर्ड की तरफ से परीक्षा एक वार्षिक आधार पर आयोजित की जाएंगी। पिछले साल बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। लेकिन अब कोरोना से स्थितियां सामान्य होने की वजह से बोर्ड परीक्षा एक टर्म में पहले की तरह आयोजित करेगा। बोर्ड की तरफ से परीक्षा का सैंपल पेपर पहले ही जारी किया जा चुका है।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने इस परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है। इस बार परीक्षा में पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

सत्र 2022-23 के लिए सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से निर्धारित हैं। सर्दी वाले क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में सर्दी के मौसम के कारण जनवरी के महीने में बंद रहने की उम्मीद है और ऐसे स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल प्रीपोन कर दिए गए हैं। ऐसे में सर्दी वाले क्षेत्रों में ये परीक्षा 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

इधर, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरफ से cisce.org पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी कर दी गई है। समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10 या आईसीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 29 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। जबकि कक्षा 12 या ISC परीक्षा 13 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर I के साथ शुरू होगी। यह परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
- छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाज पीडीएफ में 10वीं-12वीं की डेटशीट दिखेगी।
- डेटशीट को डाउनलोड करके अपने पास रखना होगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड का फैसला, मिलों को मिलेगी मार्केट फीस और विकास शुल्क से मुक्ति

Comments
English summary
CBSE Board Exam 2023 class 10th and 12th time table to release soon check expected exam date here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X