क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE 16 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, जानिए नई तारीख

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 14। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 16 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना एआईबीई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

online application

एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, "AIBE-16 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है। वहीं परीक्षा की भी अंतिम तिथि जल्द घोषित की जाएगी। आपको बता दें कि मार्च 2021 में बार काउंसिल ने AIBE 16 की तारीख को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया था।

आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aibe16.allindiabarexamination.com पर जाएं।

स्टेप 2: यहां एक अकाउंट बनाना होगा और फिर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन के दौरान नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल, शैक्षिक योग्यता जैसी डिटेल भरें।

स्टेप 4: एआईबीई 16 पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: एआईबीई XVI आवेदन पत्र जमा करें।

स्टेप 6: आवेदन करे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।

नोट: AIBE 16 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, फोटो आईडी और नामांकन प्रमाण पत्र अपने पास रख लें। दस्तावेज स्वप्रमाणित होने चाहिए। निर्देशों के अनुसार बिना स्व-सत्यापन के अपलोड किए गए किसी भी दस्तावेज को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IGNOU Admission 2021: जुलाई सेशन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, इस तरह करें आवेदनये भी पढ़ें: IGNOU Admission 2021: जुलाई सेशन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, इस तरह करें आवेदन

Comments
English summary
Bar Council extends last date for submission of AIBE 16 applications
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X