क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे ग्रुप-D की परीक्षा आप भी देने जा रहे हैं तो यहां देखें वो सब कुछ जो पूछा जाना है

Google Oneindia News

Recommended Video

Railway Group D exam में इस तरह के आएंगे Questions, देख ले ध्यान से | वनइंडिया हिंदी

इलाहाबाद। रेलवे की 62 हजार ग्रुप-D की बंपर वैकेंसी में परीक्षा का क्रम व सिलेबस जारी कर दिया गया है। ग्रुप डी भर्ती में दो परीक्षाएं होंगी। पहली परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और दूसरी परीक्षा पीईटी यानी फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट होगा। दोनों परीक्षा पास करने वाला अभ्यर्थी ही चयन के लिये मान्य होंगे।

कंप्यूटर पर होगी परीक्षा

कंप्यूटर पर होगी परीक्षा

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का मतलब है यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी। अभ्यार्थी के समक्ष एक विशेष तौर पर तैयार किए गए सॉफ्टवेयर पर कंप्यूटर की स्क्रीन पर प्रश्न आएंगे। अभ्यार्थी को उनमें से सही उत्तर का चयन करना होगा। यह 1 घंटे का एग्जाम होगा और कुल 75 प्रश्न के उत्तर देने होंगे। इसमे माइनस मार्किंग नियम लागू होगा यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

क्वालिफाइंग है परीक्षा

क्वालिफाइंग है परीक्षा

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट क्वालिफाइंग परीक्षा है। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए जनरल वर्ग को अभ्यार्थी को 40 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी और इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड सफल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भेजेगा।

ग्रुप डी का सिलेबस

ग्रुप डी का सिलेबस

1- जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर

सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति, महत्वपूर्ण दिन, राजनीति और राष्ट्रीय मामलें, भारतीय रेल, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, खेल और सिनेमा, सामयिकी, महत्वपूर्ण घटनाएँ, महत्वपूर्ण लेखकों पुरस्कार और सम्मान, उपन्यास और पुस्तक के नाम पूछे जाएंगे।

2 - जनरल साइंस
10वीं स्तर की फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी।(भौतिक विज्ञानरसायन विज्ञानपर्यावरण अध्ययनजीव विज्ञान)

3 - जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं , समानता निर्णय लेना, दिशा का परीक्षण सेंस, नंबर रैंकिंग कोडिंग और डिकोडिंग , वर्णमाला श्रृंखला रक्त संबंध, अंकगणित तर्क आदि से प्रश्न आएंगे ।

4 - मैथ्स
नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी, क्षेत्रमिति प्रतिशत संख्या प्रणाली सरलीकरण एकात्मक विधि साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज लाभ और हानि औसत दशमलव फ्रेक्शंस आंकड़ा निर्वचन एचसीएफ/ एलसीएम स्क्वायर रूट और क्यूब रूट अनुपात और अनुपात साझेदारी आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- रिवर राफ्टिंग का शौक पड़ा महंगा, नदी में राफ्ट पलटने से महिला की गई जान

Comments
English summary
allahabad railway group D entrance exam whole syllabus here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X