क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन दिन के भीतर वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत मिले 56960 आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जून। भारतीय वायुसेना ने हाल ही में शुरू की गई सेना में भर्ती योजना अग्निपथ के तहत 56960 आवेदन प्राप्त किए हैं। रविवार तक वायुसेना को तकरीबन 57 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। महज तीन दिन के भीतर जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं उसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अग्निपथ में भर्ती होने के लिए युवाओं में कितना उत्साह है। बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से काफी विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए, ट्रेनों, गाड़ियों, बसों को आग के हवाले किया गया, लेकिन सेना की ओर से यह साफ कर दिया गया था कि वह इस भर्ती योजना को वापस नहीं लेंगे।

Recommended Video

Agnipath Air Force Recruitment: 3 दिन में करीब 57000 युवाओं ने किया आवेदन | वनइंडिया हिंदी | *News
iaf

इसे भी पढ़ें- Patna University Raid : हॉस्टल के कमरों से गनपाउडर बरामद, कदमकुआं पुलिस ने युवकों को हिरासत में लियाइसे भी पढ़ें- Patna University Raid : हॉस्टल के कमरों से गनपाउडर बरामद, कदमकुआं पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा और यहां पर आवेदन करना होगा। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 5 जुलाई है। रविवार को भारतीय वायु सेना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत 16 जून को की गई थी। इस योजना के बाद लोगों के भारी विरोध के बाद भर्ती के लिए इस साल अधिकतम आयु क 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अग्निवीरों को 4 साल के बाद पैरामिलिट्री फोर्स में वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा रक्षा से जुड़े क्षेत्रों में भी इन्हें वरीयता दी जाएगी।

कई भाजपा शासित राज्यों ने भी अग्निवीरों को नौकरी दिए जाने का ऐलान किया है। भाजपा शासित राज्यों ने कहा है कि वह अग्निवीरों को सैनिक माना जाएगा। सेना की ओर से साफ कहा गया है कि जो लोग हिंसक प्रदर्शन में शामिल हुए थे उन्हें अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत 17.5 साल से 23 साल के युवाओं को इस साल भर्ती किया जाएगा। जितने युवक इस योजना के तहत भर्ती किए जाएंगे उसमे से 25 फीसदी को चार साल के बाद सेवा विस्तार दिया जाएगा, बाकी के 75 फीसदी रिटायर हो जाएंगे।

Comments
English summary
Agnipath recruitment Scheme IAF receives 56960 application.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X