क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7th Pay Commission: UPSC में अलग-अलग पदों पर निकली नौकरी, जानें कितनी है सैलरी और कैसे करें आवेदन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश की तलाश कर रहे हैं को आपके लिए अच्छी खबर आई हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में अलग-अलग पदों पर कई रिक्तियां निकली हैं। सबसे खास बात ये कि यूपीएससी के इन पदों की नौकरी पर वेतनमान सातवें वेतन आयोग की सिफारिशो के अनुरूप होगा। नौकरी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में UPSC ने कहा कि हर पद के लिए पे स्‍लैब नए वेतनमान के आधार पर होगा। आइए आपको विज्ञापन से संबंधित जानकारी दें।

 7th Pay Commission: Govt Jobs Available at diffrent post at UPSC, check salary scale and how to apply

पदों का विवरण: यूपीएससी ने जूनियर अफसर, लेक्‍चरर, वैज्ञानिकों, जूनियर टेक्निकल अफसर , जूनियर साइंटिफिक अफसर, डिप्‍टी लेजिस्‍लेटिव काउंसिल,केमिस्‍ट एंड मेटलर्जिस्‍ट,प्रिंसिपल अफसर और वाइस प्रिंसिपल/ असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेनिंग/ इंडस्ट्रियल लायजन ऑफिसर पदों पर वेकेंसी निकाली है।

पदों की संख्या: अलग-अलग पदों पर वैकेंसी की संख्या भी अलग-अलग हैं। जैसे जूनियर टेक्निकल अफसर के लिए 3 पदों पर, जूनियर साइंटिफिक अफसर (बॉयोलोजी) के लिए 2 पदों पर, साइंटिस्‍ट 'बी' (फिजिक्‍स) के लिए 2 पदों पर, डिप्‍टी लेजिस्‍लेटिव काउंसिल के लिए 4 पदों पर, केमिस्‍ट एंड मेटलर्जिस्‍ट, रेलवे बोर्ड के लिए 7 पदों पर, प्रिंसिपल अफसर (इंजीनियरिंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल के लिए 1 पद पर, लेक्‍चरर के लिए 9 पदों पर और वाइस प्रिंसिपल/ असिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेनिंग/ इंडस्ट्रियल लायजन ऑफिसर के लिए 6 पदों पर वैकेंसी निकली है।

शैक्षिक योग्‍यता: हर पद के लिए योग्यता का स्तर भी अलग-अलग है। जूनियर अफसर के लिए यहां बेचलर ऑफ टेक्‍नोलॉजी या बीई की डिग्री अनिवार्य हैं तो वहीं जूनियर साइंटिफिक अफसर (बॉयोलोजी) के लिए बॉटनी / जुलोजी / माइक्रोबॉयोलोजी / बॉयोटेक्‍नोलॉजी में पीजी होना अनिवार्य है। जबकि साइंटिस्‍ट 'बी' (फिजिक्‍स) के लिए फिजिक्‍स में पीजी या बीई की योग्यता वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं तो वहीं डिप्‍टी लेजिस्‍लेटिव काउंसिल के लिए कानून में डिग्री अनिवार्य होने के साथ-साथ कम से कम 10 साल का अनुभव बी अनिवार्य किया गया है। वहीं केमिस्‍ट एंड मेटलर्जिस्‍ट, रेलवे बोर्ड के पद के लिए मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री अनिवार्य है। वहीं प्रिंसिपल अफसर के लिए आवेदकों के पास कम से कम मेरिन इंजीनियर अफसर क्‍लास-1 में कम्‍पीटेंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने से पहले आप नौकरी के विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें। यूपीएससी ने अलग-अलग पदों पर उम्र की सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की है। आवेदकों का चयन साक्षात्‍कार के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Comments
English summary
7th Pay Commission: Govt Jobs Available at diffrent post at UPSC, check salary scale and how to apply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X