रेलवे में प्रवेश स्तर के 1.49 लाख पद खाली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली, 24 मार्च। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे में वर्तमान में 1.49 लाख प्रवेश स्तर के पद खाली हैं। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सभी जोनों में, उत्तर रेलवे में प्रवेश स्तर के सबसे अधिक 19,183 पद खाली हैं। रिक्तियों के मामले में 17,022 रिक्तियों के साथ भारतीय रेलवे का दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे स्थान पर है।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रेलवे की परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था और आरोपों की जांच के लिए एक कमिटी गठित की थी। भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था।
यह भी पढ़ें: INDIA: कोरोना से उबरा देश, 24 घंटों में मिले 1778 नए केस, अब 23087 सक्रिय मरीज
परीक्षार्थियों का आरोप था कि परीक्षा के बाद 7 लाख से अधिक आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जबकि उम्मीदवारों की वास्तविक संख्या 3.84 लाख थी। परीक्षार्थियों का आरोप था कि एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पदों के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था।