Fact check: क्या चुनाव आयोग ने असम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया? जानें सच
नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक पोस्ट में दावा किया जा है कि इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ये वायरल मैसेज विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट के मुताबिक असम में 4 और 12 अप्रैल 2021 में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। वायरल हो रही इस पोस्ट पर पीआईबी की सफाई आई है। उन्होंने इस मैसेज को फर्जी बताया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि, सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा गया है कि असम पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव की तारीखें की घोषणा हो गई है। प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो (PIB) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट को साझा किया है। पीआईबी ने कहा कि, यह एक फर्जी खबर है। अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।
प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो ने बताया कि इस चुनाव आयोग द्वारा असम में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। यह खबर पूरी तरह फर्जी है। वहीं गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ तमिलनाडु के चेन्नई में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया कुछ दलों ने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि मतदान के घंटे बढ़ाए जाएं। चुनाव आयोग ने सभी दलों की सिफारिश को मानते हुए चुनाव के समय को एक घंटे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नीयमों का पालन किया जा सके।
केंद्र सरकार ने पीआईबी के माध्यम से कहा, अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं। यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है।

Fact Check
दावा
चुनाव आय़ोग ने इस साल होने वाले असम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
नतीजा
पीआईबी ने कहा कि, यह एक फर्जी खबर है। अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।