
Fact Check: गणतंत्र दिवस एयर शो की शूट करने के लिए प्लेन में चढ़ गया कैमरामैन? जानें Viral Video का सच
नई दिल्ली, 30 जनवरी: भारत को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाए कुछ ही दिन ही हुए हैं। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के भव्य समापन में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 75 विमानों के भाग लेने के साथ सबसे बड़ा फ्लाई-पास्ट और एयर शो देखा गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक प्लेन का आधा लोडिंग एरिया खुला हुआ है और उसमें एक कैमरामैन बैठकर कैमरे से गणतंत्र दिवस के दौरान हुई एयर शो का वीडियो बना रहा है। प्लेन के आधे खुले लोडिंग रैंप से फाइटर जेट्स के मिड-एयर फोटोशूट में लगे एक शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो भारतीय वायुसेना द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित एयर शो के दौरान शूट किया गया था। आइए जानें इस वीडियो का क्या है सच?

जानें सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर क्या किया जा रहा है दावा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर कई यूजर्स ने लिखा है, ''आपने सैनिकों के गोली मारने का साहस तो बहुत देखा होगा। लेकिन अब देखिए कैमरामैन की शूटिंग की हिम्मत। हमारे कैमरामैन गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एयर शो की शूटिंग कर रहे हैं। वो भी बहुत क्लोज अप शॉट्स के साथ।''

जानें वायरल वीडियो का क्या है सच?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम के मुताबिक ये वीडियो भारत का नहीं है। वीडियो के साथ किया गया दावा भी गलत और भ्रामक है। यह सऊदी अरब का एक पुराना वीडियो है और इसका भारत से कोई संबंध नहीं है। वायरल क्लिप को करीब से देखने पर, हमें कुछ विमानों पर सऊदी अरब का राष्ट्रीय चिन्ह दिखाई दे रहा है, जो कि फॉर्मेशन में उड़ रहे हैं। जिससे पता चलता है कि ये वीडियो सऊदी अरब का है भारत का नहीं।

साल 2020 का है ये वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम की रिवर्स सर्च करने से पता चलता है कि ये वीडियो साल 2020 का है। साल 2020 में इस वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स और ब्लॉग पब्लिश हुए हैं। कुछ में वीडियो एम्बेड किया गया था, जबकि अन्य में उसी के स्क्रीनशॉट थे। इन रिपोर्टों के अनुसार, वीडियो सऊदी अरब के 90वें राष्ट्रीय दिवस से पहले एयर शो रिहर्सल के दौरान रॉयल सऊदी वायु सेना द्वारा आयोजित एक फोटोशूट का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी एविएशन फोटोग्राफर अहमद हदे ने इस फाइटर प्लेन का वीडिटो शूट किया है।

जानें कैमरामैन के बारे में?
इंडिया टुडे ने बताया कि उन्होंने वीडियो में दिखे कैमरामैन अहमद हदे से संपर्क किया। अहमद ने पुष्टि की कि उन्होंने इस वीजियो को शूट किया है। उन्होंने AFWA को बताया, "हां, मैं वीडियो में दिख रहा फोटोग्राफर हूं। यह सऊदी किंगडम के 90वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए जेद्दा तट के पास एक एयरशो रिहर्सल था।" अहमद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी विमान की एक तस्वीर पोस्ट की है, जो वायरल वीडियो में दिख रही है। "टाइफून, टॉरनेडो, और रॉयल सऊदी वायु सेना के F15C''
देखें सऊदी का ट्वीट
📌 "عين الصقر" توثق " الصقور" 🇸🇦💚#اليوم_الوطني_السعودي90#همة_حتى_القمة #اليوم_الوطني pic.twitter.com/OzGsWxaJHX
— عناد العتيبي 🇸🇦 (@ENAD_Alotaibi) September 22, 2020

Fact Check
दावा
भारत के गणतंत्र दिवस एयर शो की शूट करने के लिए क्या प्लेन के आधे खुले लोडिंग रैंप से कैमरामैन ने किया फोटोशूट।
नतीजा
नहीं, ये वीडियो भारत के गणतंत्र दिवस के एयर शो का नहीं है।