क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: अर्जेंटिना की जीत पर तिलमिलाए रोनाल्डो ने रिपोर्टर का माइक छीनकर फेंका? जाने वायरल Video की सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर पुर्तगाल के स्टार प्लेयर रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अर्जेंटिना की जीत के गुस्से में रिपोर्टर का माइक छीनकर फेंक दिया।

Google Oneindia News
ronaldo

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में 18 दिसंबर को अर्जेंटिना ने फ्रांस को हरा दिया। इस जीत का जश्न अर्जेंटिना के अलावा पूरी दुनिया ने मनाया। इसी बीच पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो ने एक रिपोर्टर पर कैमरा फेंक दिया, क्योंकि अर्जेंटिंना फाइनल जीत गया। आपको बता दें कि रोनाल्डो के नेतृत्व वाली पुर्तगाल टीम 2022 विश्व कप से मोरक्को के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मैच हारकर बाहर हो गई थी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: नेशंस कप चैम्पियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया ब्रावो के गाने पर डांस, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

फर्जी है वायरल वीडियो

फर्जी है वायरल वीडियो

रोनाल्डो का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है। AFWA की पड़ताल में पाया गया कि वीडियो सालों पुराना है और 2022 फीफा वर्ल्ड कप से बिल्कुल भी जुड़ा हुआ नहीं है। इस वीडियो को 2016 में बीबीसी और द गार्जियन ने चलाया था।

पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटिना ने की थी जीत दर्ज

पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटिना ने की थी जीत दर्ज

रविवार 18 दिसंबर को हुए फाइनल में अर्जेंटिना ने फ्रांस के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी। अर्जेंटिना ने विश्वकप पर 36 वर्षों बाद कब्जा किया है। मैच से पहले माना जा रहा था कि यह विश्वकप अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर मेसी का आखिरी विश्वकप होगा। लेकिन मैच के बाद उन्होंने संन्यास की खबरों से इनकारों कर दिया और कहा कि वह पहले की तरह मैच खेलते रहेंगे।

फ्रांस के लियोन का है वीडियो

फ्रांस के लियोन का है वीडियो

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो फ्रांस के लियोन का है। घटना तब हुई जब रोनाल्डो हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल के फाइनल यूरो 2016 के ग्रुप एफ मैच से कुछ घंटे पहले मॉर्निंग टीम वॉक पर थे। इस दौरान पुर्तगाली मीडिया आउटलेट कोरियो डा मन्हा के एक रिपोर्टर ने रोनाल्डो से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह दिन के मैच के लिए तैयार हैं? इस पर निराश दिख रहे रोनाल्डो ने रिपोर्टर का माइक्रोफोन पकड़ लिया और उसे पास की एक झील में फेंक दिया।

अर्जेंटिना का जीत पर रोनाल्डो ने अभी नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

अर्जेंटिना का जीत पर रोनाल्डो ने अभी नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

रोनाल्डो ने अभी तक अर्जेंटीना की जीत पर कोई टिप्पणी नहीं की है। फ़ुटबॉल खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी को सार्वजनिक रूप से बधाई देने से भी परहेज किया है। इसलिए यह स्पष्ट है कि विचाराधीन वीडियो छह साल से अधिक पुराना है और फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत पर रोनाल्डो की प्रतिक्रिया नहीं दिखाता है।

Fact Check

दावा

oneindia.com

नतीजा

रोनाल्डो का वायरल वीडियो पुराना है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Cristiano Ronaldo latest viral video throwing reporter mic in lake not 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X