keyboard_backspace

इन 5 देशों में लगातार घट रहे हैं कोरोना के नए मामले, जानिए क्या है कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली- जिन देशों में जून और जुलाई में जहां कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे थे, उनमें से कुछ में अब लगातार नए मामलों में कमी देखी जा रही है। जबकि, इस दौरान यूरोप के स्पेन, इटली और फ्रांस जैसे देशों में नए केस सामने आने की घटनाएं भी देखी जा रही है। बता दें कि अमेरिका और रूस जैसे देश जो कोरोना वायरस से बहुत ही ज्यादा प्रभावित थे और वहां काफी तादाद में लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है, लेकिन अब वहां नए संक्रमण में कमी दिखाई दे रही है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए 20 देशों के विश्लेषण से यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक अमेरिका, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब और यहां तक कि पाकिस्तान में भी नए संक्रमण की संख्या तेजी से घट रही है।

अमेरिका में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट

अमेरिका में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट

इस विश्लेषण के लिए जुलाई के पहले हफ्ते से लेकर 22 अगस्त तक के नए संक्रमण के औसत आंकड़े worldometers.info से जुटाए गए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है जून और जुलाई में तबाही मचाने के बाद अमेरिका में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है:-

जुलाई: पहला हफ्ता- 54,747, दूसरा हफ्ता- 65,635, तीसरा हफ्ता-68,634 और चौथा हफ्ता- 66,621

अगस्त: पहला हफ्ता- 55,289, दूसरा हफ्ता- 53,610 और तीसरा हफ्ता- 43,847

संक्रमण में कमी के कारण: अमेरिका में टेक्सास, फ्लोरिडा, एरिजोना और कैलिफॉर्निया जैसे दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में फिर से पाबंदी लगाने का असर दिखा है, जो कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के जिम्मेदार रहे हैं। मसलन, पूरे फ्लोरिडा में बार बंद कर दिए गए और मास्क पहनना पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया। एरिजोना और न्यू ऑर्लिन्स में बार, जिम और थियेटरों को फिर से बंद कर दिया गया। हवाई में घर के अंदर या बाहर किसी भी तरह की भीड़ पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।

हालांकि, अमेरिका अभी भी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है और करीब 60 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 1,78,000 को पार कर चुका है।

दक्षिण अफ्रीका ने कैसे किया कोरोना पर कंट्रोल

दक्षिण अफ्रीका ने कैसे किया कोरोना पर कंट्रोल

दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित दुनिया का पांचवां देश है। पूरे अफ्रीका में 11.60 लाख कोविड-19 संक्रमण के केस में से आधे दक्षिण अफ्रीका से हैं। लेकिन, वहां भी अगस्त के पहले हफ्ते से नए संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है:

जुलाई: पहला हफ्ता- 9,333, दूसरा हफ्ता- 12,341, तीसरा हफ्ता- 11,986 और चौथा हफ्ता- 10,883

अगस्त: पहला हफ्ता- 7,128, दूसरा हफ्ता- 4,352 और तीसरा हफ्ता- 3,342

संक्रमण में कमी के कारण: यहां भी बार, रेस्टोरेंट, जिम और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन, केसों में गिरावट के बाद अगस्त से इनमें छूट दी गई है और 50 से ज्यादा लोगों के इकट्टे होने पर रोक है। इस हफ्ते से वहां स्कूल भी खुल गए हैं।

रूस ने कैसे पाया कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण

रूस ने कैसे पाया कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण

मई के मध्य के बाद पहली बार 22 मई को खत्म हुए हफ्ते में रूस में कोरोना वायरस का नया संक्रमण 5,000 की संख्या से कम रहा है। वहां पिछले दो महीनों में संक्रमण की स्थिति पर नजर डालिए:

जुलाई: पहला हफ्ता- 6,627, दूसरा हफ्ता- 6,511, तीसरा हफ्ता- 6,117 और चौथा हफ्ता- 5,685

अगस्त: पहला हफ्ता- 5,272, दूसरा हफ्ता- 5,077 और तीसरा हफ्ता- 4,859

संक्रमण में कमी के कारण: रूसी मीडिया के मुताबिक बहुत ज्यादा टेस्टिंग की वजह से सरकार को संक्रमित लोगों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेशन में रखकर रोग के संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है। रूस में प्रति 10 लाख लोगों में 2,38,448 लोगों की कोविड-19 जांच हो रही है, जो सबसे ज्यादा है। इसके अलावा सरकार इंटरनेट हॉटलाइन के जरिए भी जनता को कोविड-19 की स्थित के प्रति जागरूक रख रही है और जरूरत के मुताबिक गाइडलाइंस जारी करती है।

पाकिस्तान भी कोरोना से जंग में हो रहा है सफल

पाकिस्तान भी कोरोना से जंग में हो रहा है सफल

पाकिस्तान में कोविड-19 के संक्रमण के मामले जून में चरम पर पहुंच गए थे और काफी मौतें भी हुई थीं, लेकिन मई महीने में रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए मामलों से घटकर अब यह आंकड़ा 6 सौ के आसपास ही रह गया है।

जुलाई: पहला हफ्ता- 3,432, दूसरा हफ्ता- 2,612, तीसरा हफ्ता- 1,665 और चौथा हफ्ता- 1,265

अगस्त: पहला हफ्ता- 620, दूसरा हफ्ता- 652 और तीसरा हफ्ता- 589

संक्रमण में कमी के कारण: पाकिस्तान की सफलता के पीछे बहुत कम समय में टेस्टिंग क्षमता में विस्तार और संक्रण के मामलों की ट्रेसिंग के लिए एक बेहतरीन ट्रैकिंग सिस्टम को माना जा रहा है। वहां पर इस काम के लिए 10,000 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और 3,000 से ज्यादा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम को जमीन पर उतारा गया है। इसके अलावा हॉटस्पॉट वाले इलाके में सख्त लॉकडाउन और उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना के प्रावधान ने भी अच्छा असर दिखाया है।

सऊदी अरब ने भी पाया संक्रमण पर काबू

सऊदी अरब ने भी पाया संक्रमण पर काबू

अरब देशों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले (3,09,000) सऊदी अरब में ही दर्ज किए गए हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि अब नए संक्रमण के मामले तेजी से कम होते चले जा रहे हैं।

जुलाई: पहला हफ्ता- 3,703, दूसरा हफ्ता- 2,904, तीसरा हफ्ता- 2,526 और चौथा हफ्ता- 2062

अगस्त: पहला हफ्ता- 1,398, दूसरा हफ्ता- 1,437 और तीसरा हफ्ता- 1,294

संक्रमण में कमी के कारण: सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण में आई गिरावट की वजह सामुदायिक जागरूकता और एहतियाती उपायों की तरफ जनता के संकल्प को माना है। लोगों ने मस्जिदों, अंतिम संस्कारों और पर्यटन स्थलों पर एहतियाती नियमों का पूरा पालन किया है, जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिली है। वैसे कुछ जानकारों का दावा है कि संक्रमण में कमी टेस्टिंग में हुई गिरावट की वजह से आई है।

Comments
English summary
Coronavirus numbers are falling continuously in thease five countries, know the real reason
For Daily Alerts
Related News
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X