For Daily Alerts
मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं, तो अपनाइए ये Vastu Tips
नई दिल्ली। अगर आप दिन-रात मेहनत करते हैं, अपने काम के प्रति ईमानदार हैं लेकिन इसके बावजूद आपको तरक्की या प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो इसका मतलब ये हुआ कि आपके कार्यक्षेत्र के वास्तु में कुछ दिक्कत है।

जरूर अपनाइए ये टिप्स
- कार्यालय की इमारत के लिए प्लॉट चौकोर या आयताकार होना चाहिए लेकिन आप उसे बदल नहीं सकते हैं तो आप अपनी टेबल के नीचे चौकोर आकार का कपड़ा बिछाकर अपना लैपटॉप उस पर रख सकते हैं।
- आपके बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और बैठते समय उत्तर की तरफ का सामना करना चाहिए। आप अपने वर्किंग स्टेशन पर साफ-सफाई रखें।
यह पढ़ें: Mars Transit in Virgo: मंगल 47 दिन रहेगा शत्रु के घर में, जानिए क्या होगा असर

शांत, धैर्यशाली और ईमानदार इंसान को ही लोग पसंद करते हैं...
- अपनी टेबल पर आप कछुए या अपनी ईष्टदेव की तस्वीर भी रख सकते हैं।
- कभी-कभी एक छोटा सा एक्यूरियम भी तरक्की के द्वार खोल देता है। अगर आपको प्रोत्साहन नहीं मिलने पर गुस्सा आता है तो एक छोटा सा कैलेंडर भी टेबल पर रखिए, ये आपको गुस्सा ना आने या कम करने में मदद करेगा।
- क्योंकि शांत, धैर्यशाली और ईमानदार इंसान को ही लोग पसंद करते हैं और किसी भी तरक्की में इन सब गुणों का भी हाथ होता है।

वर्किंग टेबल का रखें खास ख्याल
- पूर्व दिशा में कोई भारी सामान ना रखें। रोज सूरज भगवान को जल चढ़ाइये। टेबल पर लाल रंग का प्रयोग ना करें, कोशिश कीजिये कि टेबल पर जूठी चीजें ना रहें।
- टेबल पर जरूरत का सामान ही रखा जाए, जिससे कि आपका ध्यान ना बंटे और आपका पूरा फोकस केवल काम पर हो।
यह पढ़ें: Pitru Paksha 2019: जानिए पितृपक्ष के पांच सबसे बड़े दान के बारे में...