क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ruchak Yog: साहसी, निडर और बड़ा खिलाड़ी बनाता है रूचक योग

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष में पंच महापुरुष योग का वर्णन मिलता है। ये पंच महापुरुष योग हैं हंस योग, मालव्य योग, भद्र योग, शश योग और रूचक योग। ये सभी राज योगों की श्रेणी में आते हैं। जिस जातक की कुंडली में इनमें से एक भी योग होता है वे अपने जीवन में शीर्ष तक पहुंचते हैं। इन पंच महापुरुष योग में भी रूचक योग सर्वाधिक चर्चित योग है क्योंकि इसमें जो व्यक्ति जन्म लेता है वह अपने साहस, बल, पराक्रम, निर्णय क्षमता और शारीरिक मजबूती के बल पर दुनिया में चर्चित होता है।

वैदिक ज्योतिष

वैदिक ज्योतिष

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न से अथवा चंद्र से केंद्र के घरों में स्थित हो, यानी मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न अथवा चंद्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें स्थान में मेष, वृश्चिक या मकर राशि में स्थित हो तो ऐसी कुंडली में रूचक योग का निर्माण होता है, जिसका शुभ प्रभाव जातक को शारीरिक बल तथा स्वास्थ्य, पराक्रम, साहस, प्रबल मानसिक क्षमता, समयानुसार उचित तथा तीव्र निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। इस योग वाला जातक पुलिस, सेना, खेल प्रतिस्पर्धाएं जैसे क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस, कुश्ती आदि में सफलता अर्जित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करता है। यह योग यदि किसी स्त्री की कुंडली में हो तो उसमें भी पुरुषों जैसे गुण पाए जाते हैं और वह पुरुषों की प्रधानता वाले क्षेत्रों जैसे कुश्ती आदि में ख्यात होती है।

रूचक योग के निर्माण में यह बात अत्यंत आवश्यक है

रूचक योग के निर्माण में यह बात अत्यंत आवश्यक है

रूचक योग के निर्माण में यह बात अत्यंत आवश्यक है कि मंगल का शुभ होना जरूरी है। रूचक योग एक अति शुभ तथा दुर्लभ योग है तथा इसके द्वारा मिलने वाले शुभ फल इस योग वाले प्रत्येक व्यक्ति में एक समान दिखाई नहीं देते। कुंडली में यदि मंगल अशुभ है तो रूचक योग के कारण जातक को गंभीर परिणाम भी भुगतना पड़ सकते हैं। कुंडली के जिन चार घरों में शुभ मंगल के किसी राशि विशेष में स्थित होने से रूचक योग बनता है, उनमें से तीन घरों 1, 4 तथा 7 में अशुभ मंगल के स्थित होने से मांगलिक दोष भी बनता है, जो अपनी स्थिति के आधार पर जातक को विभिन्न् प्रकार के अशुभ फल दे सकता है। इस प्रकार किसी कुंडली में रूचक योग बनने अथवा मांगलिक दोष बनने के बीच का अंतर मुख्यतया कुंडली में मंगल का शुभ अथवा अशुभ होना ही होता है।

शुभ रूचक योग के लक्षण

शुभ रूचक योग के लक्षण

जिस जातक की जन्म कुंडली में शुभ मंगल के कारण रूचक योग बन रहा हो उनमें कुछ विशेष लक्षण जन्म से पाए जाते हैं। जैसे शुभ रूचक योग वाले जातक जन्म से ही साहसी होते हैं। उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता। जन्म से वे परिजनों, मित्रों के बीच लोकप्रिय और चर्चित होन लग जाते हैं। शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ, ऊंची कद-काठी और श्याम वर्ण के होते हैं। ऐसे जातकों का रूझान बचपन से किसी खेल के प्रति रहता है। वे एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

अशुभ रूचक योग के लक्षण

अशुभ रूचक योग के लक्षण

जन्म कुंडली में यदि मंगल खराब स्थिति में है और फिर भी रूचक योग बन रहा है तो बालक बचपन से मानसिक रूप से अस्थिर होता है। दुबले-पतले शरीर वाला, बात-बात में डर जाने वाला होता है। ऐसा जातक हमेशा अनिर्णय की स्थिति में रहता है। कोई भी निर्णय लेने में उसे लंबा वक्त लगता है। बार-बार बीमार पड़ता है। ऐसा व्यक्ति स्पोर्ट्स के प्रति उदासीन होता है। पढ़ाई लिखाई में भी औसत रहता है।

यह भी पढ़ें: Palmistry: क्या आपके हाथ में भी बन रहा है चतुष्कोण....यह भी पढ़ें: Palmistry: क्या आपके हाथ में भी बन रहा है चतुष्कोण....

Comments
English summary
Ruchak Yog is a very powerful Raj yoga in vedic astrology. This yoga is one of the Panch Mahapurush yoga and this is formed by the planet Mars.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X