क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शनि-मंगल का अमंगल योग: 57 दिन संभलकर रहें सभी राशि वाले

By Pt Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शनि और मंगल दोनों को पाप ग्रह माना गया है। जन्मकुंडली में इनकी अशुभ स्थिति जिस भाव में होती है, उस भाव के फल को नष्ट करके व्यक्ति को परेशानियों में डाल देती है। शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं। इसीलिए यदि किसी कुंडली में ये दोनों ग्रह साथ-साथ हों, तो चाहे शुभ भावों में ही क्यों न बैठे हों, जीवन को कष्टकार बनाते ही हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि-मंगल की युति को द्वंद्व योग कहा गया है। इस साल शनि और मंगल की युति 7 मार्च से 2 मई 2018 तक हो रही है। इसलिए ये 57 दिन न केवल प्रत्येक राशि के जातकों के लिए परेशानी भरे हो सकते हैं, बल्कि देश-दुनिया के लिए भी शनि-मंगल की युति भयानक युद्ध जैसे हालात भी पैदा कर सकती है। शनि पहले से ही धनु राशि में चल रहे हैं। 7 मार्च 2018 को सायं 6.30 बजे मंगल के भी धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही शनि-मंगल की युति बन जाएगी। मंगल इस राशि में 2 मई को सायं 4.18 बजे तक रहेगा।

शनि-मंगल की युति

शनि-मंगल की युति

शनि-मंगल की युति होने पर जीवन में अनेक घटनाएं आकस्मिक होती हैं, जिसके बारे में व्यक्ति को अंदेशा भी नहीं होता है। वैवाहिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, संतान, पारिवारिक सुख इनसे संबंधित शुभ-अशुभ घटनाएं जीवन में अचानक घटती हैं। अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से पलायन आदि शनि-मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं।
चूंकि मंगल और शनि दोनों ही पापी ग्रह हैं इसलिए ये प्रत्येक जातक को प्रभावित करेंगे।

आइये चंद्र राशि के अनुसार जानते हैं किस राशि वालों के लिए इस युति का क्या परिणाम होगा

सभी के जीवन पर होगा असर

सभी के जीवन पर होगा असर

  • मेष राशि: इस राशि और लग्न वालों के लिए शनि-मंगल की युति नवम या धर्म स्थान में होगी। इस युति का असर मेष राशि वालों के स्वास्थ्य पर होगा, जिसके कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ेगा। गुस्से पर नियंत्रण नहीं रखेंगे लेने के देने पड़ सकते हैं। नवम भाव दूरस्थ यात्राओं का भी भाव है। इसलिए बेवजह की यात्राओं में धन और समय नष्ट होगा। अचानक कोई बुरी खबर मिलने पर कहीं जाना पड़ सकता है। धार्मिक, आध्यात्मिक उन्नति रूक जाएगी और आप बुरी संगत में भी पड़ सकते हैं।
  • वृषभ राशि: वृषभ राशि और लग्न वालों के लिए शनि-मंगल युति की युति अष्टम भाव में हो रही है। इस राशि के जातक अचानक किसी बड़े रोग के शिकार हो सकते हैं। वाहन चलाते समय अत्यंत सावधानी रखना होगी, वरना दुर्घटना और फ्रैक्चर वगैरह होने का अंदेशा रहेगा। मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें, करंट लग सकता है। शनि-मंगल युति का असर आपकी निजी जिंदगी पर भी होगा। धैर्य और वाणी पर संयम रखते हुए परिवार के सदस्यों की बात सुनें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें।
  • मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए सप्तम स्थान में शनि-मंगल युति हो रही है। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में कटुता बढ़ सकती है, लेकिन यहां यह बात अच्छी है कि यदि आप जीवनसाथी को प्रेम और सम्मान देंगे तो प्रेम में भी वृद्धि होगी क्योंकि मंगल आपकी आतंरिक ऊर्जा में वृद्धि करेगा। कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों को अचानक प्रमोशन मिलने के चांस हैं, लेकिन आपके समकक्ष लोग आपके प्रमोशन से जलकर आपकी प्रतिष्ठा और ईमानदारी को ठेस पहुंचा सकते हैं।
  • गुप्त शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे

    गुप्त शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे

    • कर्क राशि: इस राशि और लग्न वालों के लिए छठे भाव में शनि-मंगल एक साथ आएंगे। यह रोग और शत्रु का स्थान है इसलिए सावधान, सतर्क रहें आपके गुप्त शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे। यदि आप बिजनेस करते हैं तो आर्थिक हानि के साथ आपकी प्रतिष्ठा को भी कुछ लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं। कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो योजनाएं सार्वजनिक न करें। नौकरीपेशा लोगों को भागदौड़ अधिक रहेगी। आपके स्वभाग में उग्रता रहेगी इसलिए स्थिति पर स्वयं नियंत्रण पाना होगा।
    • सिंह राशि: इस राशि के लिए पंचम स्थान में शनि-मंगल साथ आएंगे। यह स्थान संतान, शिक्षा और प्रेम का स्थान है। यदि इस राशि वाले लोग किसी के प्रेम में पड़े हुए हैं तो सावधान रहें आप किसी धोखे का शिकार हो सकते हैं। आपका धन हड़पा जा सकता है। आर्थिक मामलों, संपत्ति की खरीदी-बिक्री में दस्तावेजों को पूर्ण एकाग्रता से पढ़कर ही कोई निर्णय लें। बिजनेस करते हैं तो किसी को बड़ा रूपया उधार देना आपको मुसीबत में डाल सकता है। कोर्ट, कचहरी, पुलिस के मामलों में फंस सकते हैं। प्रेम संबंध टूट सकते हैं। संतानपक्ष से अलगाव होने की संभावना है।
    • कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए चतुर्थ स्थान यानी सुख स्थान में शनि-मंगल के साथ बैठकर सुखी जीवन को बिगाड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में कष्ट बढ़ेंगे। जीवनसाथी, संतान, भाई-बहनों, माता-पिता से विवाद होगा। सुखों में कमी आएगी। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। धन की कमी से काम अटक सकते हैं। 2 मई तक आपको प्रत्येक निर्णय खासकर आर्थिक फैसले बहुत सोच-समझकर ही लेना होंगे। किसी को उधार न दें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
    • आपकी प्रतिष्ठा को हानि

      आपकी प्रतिष्ठा को हानि

      • तुला राशि: इस राशि और लग्न के लिए तीसरे भाव में शनि-मंगल युति हो रही है। इनके लिए मिलाजुला असर रहेगा। कई छोटी-मोटी परेशानियों से घिरे रहेंगे। कभी अचानक कहीं से अच्छा पैसा आ जाएगा, तो कभी अचानक ज्यादा पैसा चला भी जाएगा। बीमारियों पर खर्च होने की आशंका ज्यादा है। परिवार के किसी सदस्य, भाई-बहन को अचानक स्वास्थ्य संबंधी बड़ी परेशानी आ सकती है। संयम से काम लेना होगा। आपके लिए अच्छी बात यह है कि पैसों की व्यवस्था खुद-ब-खुद हो जाएगी,आपको भटकना नहीं पड़ेगा।
      • वृश्चिक राशि: चूंकि यह मंगल की ही राशि है और धन स्थान यानी दूसरे भाव में शनि-मंगल की युति हो रही है, इसलिए मंगल तो इनके लिए शुभ रहेंगे लेकिन शनि दोगुना नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाह रहे हैं तो 57 दिन कोशिश करें कि ना खरीदें। अति उत्साह में किया गया कार्य तकलीफदेह साबित होगा। पारिवारिक जीवन में भी मतभेद होगा। संपत्ति को लेकर विवाद होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कोई आपका अपना ही आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकता है।
      • धनु राशि: इस राशि में ही शनि-मंगल की युति हो रही है। इसलिए सबसे ज्यादा धनु राशि के जातक प्रभावित होंगे। इस राशि का स्वामी गुरु है इसलिए जीवन में बड़े द्वंद्व की स्थिति रहेगी। अचानक आई मुसीबतों में खुद को संभालने की आवश्यकता होगी। जीवन में बहुत सी चीजें उथल-पुथल हो जाएंगी। प्रेम संबंध टूटेंगे। दांपत्य जीवन में दिक्कत आएगी। आर्थिक संकट, मान-सम्मान, पद में कमी आएगी। व्यापारियों को हानि उठाना पड़ेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का प्रमोशन अटक सकता है।
      • मकर वालों का भाग्य साथ नहीं देगा

        मकर वालों का भाग्य साथ नहीं देगा

        • मकर राशि: इस राशि वालों के लिए द्वादश भाव यानी व्यय स्थान में शनि-मंगल बैठकर खर्च अधिक करवाएंगे। व्यर्थ के कार्यों पर धन खर्च होगा। इस दौरान भाग्य आपका साथ नहीं देगा। आपका स्वभाग उग्र हो जाएगा इसलिए विवाद भी अधिक होंगे। परिवारजनों के साथ सामंजस्य बनाकर रखेंगे तो कई परेशानियों से बच जाएंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। वाहन-मशीनरी का उपयोग करते समय सावधानी रखें। नई प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने की बात अभी 57 दिन भूल जाएं। इतनी सब परेशानी आने के बावजूद इस राशि वालों को प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि आगे चलकर अभी की कोशिशें रंग लाएंगी।
        • कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए शनि-मंगल का मिलन एकादश भाव यानी आय स्थान में होगा। इनके लिए शुभ संकेत यह है कि अचानक कहीं से भारी मात्रा में पैसा आ सकता है। या तो कोई रूका हुआ या फंसा हुआ पैसा आपको मिलेगा। संपत्ति खरीदने के योग भी बन रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें अच्छी तरह सोच-विचारकर ही कदम बढ़ाएं। नया बिजनेस प्रारंभ करना चाहते हैं तो अभी रूक जाएं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह युति ठीक नहीं कही जा सकती। स्वयं, माता-पिता या संतान को कोई बीमारी आएगी।
        • मीन राशि: इस राशि वालों का दशम स्थान शनि-मंगल प्रभावित करेंगे। यह स्थान बिजनेस, नौकरी, प्रमोशन, सरकारी जॉब आदि का स्थान है। ये सभी काम युति के कारण अटकेंगे। कुछ काम चलते-चलते अचानक अटकेंगे। जिन युवाओं की सगाई हो गई है, वह टूट सकती है। मानसिक तनाव बना रहेगा। इससे स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। मन को शांत रखते हुए जो जैसा चल रहा है उसे चलने दें, कुछ नया करने की कोशिश बिल्कुल न करें। अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती हैं। यह बृहस्पति की राशि है इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे आप अपमानित महसूस करें।
        • योग के दुष्प्रभाव कम करने के उपाय

          योग के दुष्प्रभाव कम करने के उपाय

          • शनि-मंगल की यह अशुभ युति सभी राशि वालों को प्रभावित करेगी इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय सुझाए गए हैं, जिन्हें करके ग्रह दोषों को कम किया जा सकता है।
          • शनि-मंगल की युति प्रारंभ होने के दिन यानी 7 मार्च के योग समाप्ति होने तक यानी 2 मई तक हर दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध में गुलाब का फूल डालकर अर्पित करें।
          • शनि-मंगल की पीड़ा से मुक्ति के लिए हनुमान मंदिर में हर दिन या शनिवार, मंगलवार को गुड़ और चने का नैवेद्य लगाएं।
          • प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी को आंक के पत्तों पर राम-राम लिखकर माला अर्पित करें।
          • मंगलवार को हनुमानजी को मीठा पान भेंट करें।
          • मंगलवार-शनिवार को पीपल के वृक्ष में कच्चा दूध-जल अर्पित करें।
          • गरीबों, अनाथों को यथासंभव भोजन करवाएं।

Read Also:पूर्णिमा पर करेंगे ये प्रयोग तो बन जाएगा बिगड़ा भाग्यRead Also:पूर्णिमा पर करेंगे ये प्रयोग तो बन जाएगा बिगड़ा भाग्य

Comments
English summary
Mars aligns with Saturn roughly once in two years. This year Saturn is already posited in Sagittarius and Mars reaches to conjunct with Saturn on 7th March 2018 at 18:53 and will remain in Sagittarius till 16:48 on 2nd May 2018.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X