क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यमुनानगर: 21 नवम्बर को डिप्टी सीएम चौटाला बांटेंगे आयुष्मान कार्ड

Google Oneindia News

21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का दूसरा चरण शुरू होगा। उस दिन जिले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आएंगे। सिविल अस्पताल में कार्यक्रम होगा। योजना में जुड़े लोगों में से 100 के नए कार्ड बनाकर उस दिन बांटे जाएंगे। इन लोगों के कार्ड बनने शुरू हो गए। सिविल अस्पताल में इन लोगों के दस्तावेज लिए गए। इन्हें 21 नवंबर को कार्ड दिए जाएंगे।

Ayushman Bharat

वहीं, अन्य लोगों के कार्ड बनने का काम 21 नवंबर से ही शुरू होगा। डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि 21 नवंबर को जिले के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने की ऐतिहासिक शुरुआत की जाएगी। जिन लोगों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ देने के लिए उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। पात्र परिवारों को योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।

प्रदेश में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है, उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का 5 लाख रुपए तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि यमुनानगर जिला में इस योजना के तहत 4 लाख 24 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई है।

इनके कार्ड बनाए जाएंगे। इस कार्य को आगामी एक माह में पूरा किया जाना है। इस योजना के तहत लगभग 7 सीएचसी अधिकृत हैं। अब तक 3 लाख 52 हजार लाभपात्रों को वेरिफाई किया गया है। इनमें से 2 लाख से अधिक के कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अब जो नई लिस्ट आई हैं, उसके तहत पिछले दो दिनों से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। अब तक 4 हजार नए कार्ड बनाए गए हैं।

9 दिसंबर को इस साल ट्रेलर, अगले साल चुनावी रैली और 2024 में विजयी रैली होगी: दुष्यंत चौटाला9 दिसंबर को इस साल ट्रेलर, अगले साल चुनावी रैली और 2024 में विजयी रैली होगी: दुष्यंत चौटाला

Comments
English summary
21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने का दूसरा चरण शुरू होगा। उस दिन जिले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आएंगे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X