क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मदरसों के बच्चों को 'वर्दी' पहनाएगी उत्तराखंड सरकार, ये है धामी सरकार का पूरा प्लान

उत्तराखंड की धामी सरकार अब राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ फैसला ले रही है। वहां की सरकार ने फैसला किया है कि वह अब उन छात्रों को भी वर्दी पहनाएगी जो मदरसे में पढ़ते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली,2 दिसंबर: उत्तराखंड की धामी सरकार अब राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ फैसला ले रही है। वहां की सरकार ने फैसला किया है कि वह अब उन छात्रों को भी वर्दी पहनाएगी जो मदरसे में पढ़ते हैं। हालांकि, यहां वर्दी पहनने से मतलब पुलिस की वर्दी का नहीं है, बल्कि राज्य सरकार इन बच्चों को स्काउट एंड गाइड, एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग के लिए वर्दी पहनाएगी। धामी सरकार ने फैसला किया है कि अब मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को दीनी तालीम के साथ-साथ एनसीसी की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। आपको बता दूं कुछ दिन पहले ही मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीआरटी का सिलेबस लागू किया गया था।

madarsa

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस पर कहा कि राज्य के मदरसों में बच्चे स्काउट एंड गाइड, एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग अब ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, संस्कृत विद्यालय, आंगनबाड़ी, सरकार से एडेड स्कूल और सभी मदरसों में NCC, NSS और Scouts and Guides के कोर्स अब से आनिवार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कोर्सेज के लिए बकायदा ड्रेस कोड बनाए गए हैं।

मदरसों में ड्रेस कोड और एनसीईआरटी
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। इसमें पहले चरण में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के दो-दो मदरसों एवं नैनीताल जिले के एक मदरसे को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाने के लिए चुना गया है।

मदरसों में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक फजर की नमाज के बाद कुरान की शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मदरसे सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे, जबकि दो बजे के बाद फिर मदरसे के रूप में चलने लगेंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मदरसों को मदरसा बोर्ड नहीं बल्कि उत्तराखंड बोर्ड से पंजीकृत किया जाएगा। मदरसों के सर्वे कराये जाने के मामले की चर्चाओं के बाद ही मदरसों के मॉर्डनाइजेशन को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है, वहीं विपक्ष ने इसे ध्रुवीकरण करार दिया है।

\
Comments
English summary
Uttarakhand government will make madrassa children wear 'uniform', this is the complete plan of Dhami government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X