क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घूस लेते पकड़े गए IAS-RAS अफसर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर कसा तंज

Google Oneindia News

अलवर। राजस्थान में अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर के 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. आईएएस नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला के 5 लाख रिश्वत लेते पकड़े जाने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसी सरकार वैसे अफसर.

Gehlot

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि, ये वही नन्नूमल पहाड़िया हैं, जिन्होंने छेड़छाड़ और अनाचार का विरोध करने आईं छात्राओं को धमकाया था. पहले से इनके खिलाफ ढेरों शिकायतें हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक भ्रष्ट अफसर तभी इतना ताकतवर हो सकता है जब उसे सरकार का समर्थन हासिल हो. उन्होंने कहा कि गहलोत जी अपनी कुर्सी की चिन्ता में "भागते भूत की लंगोटी" भी नहीं छोड़ना चाह रहे, उनकी एनओसी से ही करप्शन का लाइसेंस बंटता है. जैसी सरकार वैसे अफसर.

क्या था मामला?

आईएएस नन्नूमल पहाड़िया आरएएस अशोक सांखला ने दलाल जरिये एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 16 लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी और उसमें से 5 लाख रुपए का लेन देन किया जा रहा था. कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि दलाल के जरिए अफसर हर महीने रिश्वत भी मांग रहे थे ताकि कंपनी से जुड़े हुए जो भी सरकारी कार्य हो उसे सही समय पर और बिना किसी रोक-टोक के पूरे किए जा सकें.

डीजी ने क्या बताया?

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने एसीबी को जानकारी देते हुए बताया कि, कंस्ट्रक्शन कंपनी से कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और आरएएस अशोक सांखला और इन दोनों के लिए काम करने वाला नितिन तीनों मिलकर 4 महीने से 16 लाख रुपए मांग कर रहे थे और रिश्वत जल्दी से जल्दी देने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगातार दबाव बना रहे थे. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए की राशि के साथ उनको गिरफ्तार किया.

Deva Gurjar Kota : चंबल की मछलियों से थी Don की दोस्ती, Youtubers का भी भरता था पेट, VIDEODeva Gurjar Kota : चंबल की मछलियों से थी Don की दोस्ती, Youtubers का भी भरता था पेट, VIDEO

English summary
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat took a jibe at the Gehlot government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X