क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम आवास निर्माण में पूरे झारखंड में 10वें स्थान पर गुमला जिला

गरीब, असहाय व कच्ची मिट्टी के घर में रहनेवाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण गुमला में तेजी से हो रहा है. वर्ष 2016 में 2022 तक में गुमला जिले में 53 हजार 202 पीएम आवास का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. जि

Google Oneindia News

रांची,1 सितंबर:गरीब, असहाय व कच्ची मिट्टी के घर में रहनेवाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण गुमला में तेजी से हो रहा है. वर्ष 2016 में 2022 तक में गुमला जिले में 53 हजार 202 पीएम आवास का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 2022 के अगस्त माह तक 45 हजार 109 पीएम आवास का निर्माण हो चुका है. जबकि आठ हजार 93 पीएम आवास का निर्माण कार्य अधूरा है. पीएम आवास के निर्माण में गुमला जिला का स्थान पूरे झारखंड राज्य में 10वें स्थान पर है.

PMHS

उपविकास आयुक्त हेमंत सती ने बताया कि अधूरे आवास को पूर्ण करने के लिए अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2022 रखी गयी है. जितने भी अधूरे आवास हैं. उसे दो माह में पूरा कर लेना है. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने आवास पूरा नहीं किया है. उन्हें आवास पूरा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. यहां तक कि जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारी भी पीएम आवास को पूरा कराने में लगे हुए हैं. जिससे गुमला जिला में पीएम आवास निर्माण का शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

गुमला सदर में सबसे अधिक 1556 आवास अधूरा
डीआरडीए के जिला समन्वयक विकास कुमार, पीएम आवास के प्रशिक्षण समन्वयक चंद्रशेखर यादव व लेखापाल अरशद आलम ने बताया कि अधूरे आवास को पूरा करने के लिए तेजी से काम हो रहा है. जिस तेजी से काम हो रहा है. दो माह में गुमला जिले में सभी पीएम आवास पूर्ण कर लिया जायेगा.

विकास कुमार ने कहा कि पीएम आवास को पूरा करने के लिए हमलोग गांव-गांव में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. ताकि लाभुक जल्द से जल्द अधूरे आवास को पूर्ण कर सके. गुमला प्रखंड का सबसे ज्यादा लक्ष्य है. इसलिए गुमला सदर में 1556 आवास अधूरा है. जिस पंचायत व गांव में पीएम आवास अधूरा है. उन गांवों में विशेष फोकस किया जा रहा है.

Comments
English summary
The construction of Prime Minister's residence in Gumla, Jharkhand is going on in full swing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X