क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम मान के निर्देश के बाद पुलिस का विशेष अभियान 90 दिनों तक चलेगा, नफरती भाषण देने वालों पर होगा केस दर्ज

पंजाब पुलिस का विशेष अभियान 90 दिनों तक चलेगा, नफरती भाषण देने वालों पर होगा केस दर्ज

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस राज्य में अवैध हथियारों और अभ्रद भाषण देने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 90 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से काम किया जाएगा।

, Punjab Police

हर जिले में आलाधिकारी इस पूरे आपरेशन पर नजर रखेंगे। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अवैध हथियारों, किसी भी समुदाय के खिलाफ अभ्रद भाषा के मामले में एफआइआर दर्ज कर करवाई की जाएगी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान पतों की जांच की जाएगी। फर्जी पतों पर जारी किए गए लाइसेंस रद किए जाएंगे। इसके साथ साथ इंटरनेट मीडिया पर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किए गए अकाउंट्स को खंगाला जाएगा। गीतों में या इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के इस्तेमाल कर रहे युवाओं की पहचान की जाएगी।

बता दें, राज्य सरकार की ओर से बीते दिनों आर्म्ड लाइसेंस रिव्यू करने के निर्देश दिए गए थे। यह काम तीन माह में पूरा करने के लिए कहा गया था। अब पुलिस की ओर से इसे के लिए एक मेगा ड्राइव शुरू की जा रही है। शिव सेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद सरकार की ओर से हथियारों का रिव्यू करने के लिए कहा गया था।

लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों में जांच में यह बात सामने आ रही है कहीं न कहीं वारदात के समय लाइसेंसी या अवैध तौर पर रखे हथियार इस्तेमाल हो रहे हैं। सूरी की हत्या में भी लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया गया था।

हालांकि इस मामले की जांच के दाैरान यह बात सामने आ रही है कि यह हत्या किसी के इशारे पर नहीं की गई, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कई गैंग इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले रहे थे। हत्या के बाद एक-दूसरे समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणीयां की जा रही थी। जिस के बाद यह विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

Comments
English summary
Special campaign of Punjab Police will run for 90 days, case will be registered against those giving hate speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X