क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM खट्टर बोले-गन्ना मिल भारी घाटे में, फिर भी हमने बढ़ाए रेट

मंगलवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में गन्ना मूल्य समीक्षा कमेटी की बैठक हुई।

Google Oneindia News
report of the review committee is ready, the government may increase the rate of sugarcane

हरियाणा सरकार ने आज गन्ने का रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ने कहा कि किसानों ने सरकार से गन्ने जा रेट बढ़ाने की मांग रखी है, लेकिन गन्ना मिल भारी घाटे में है और हमारा रेट कई अन्य राज्यों से बहुत ज्यादा है। फिर भी हमने 10 रुपये और बढ़ा दिए हैं। अगले साल हम गन्ने के रेट और बढ़ाएंगे। किसानों को निराश नहीं होने दिया जाएगा। अभी हमने गन्ने की कीमत 10 रुपये बढ़ाई है औ और सरपंचों की ईटेंडरिंग समस्या का हल भी जल्द हो जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस वर्ष गन्ने का रेट 372 रुपए रहेगा जो कि पिछले वर्ष 362 रुपए था। उन्होंने कहा कि अगले साल भी गन्ने का रेट बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना लेकर मिलों में जाए ताकि कल से विधिवत रूप से मिल शुरू हो सकें। उन्होंने कहा कि सरसों की फसल में सर्दी की वजह से नुकसान हुआ है। इसलिए 5 तारीख से इसकी रेगुलर गिरदावरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

जाट धर्मशाला में दीनबंधु छोटू राम जयंती समारोह में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, लोकसभा सांसद नायब सैनी, थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी मौजूद रहे। कुरुक्षेत्र के पिपली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबसे पहले ब्राह्मण समाज से मुलाकात की और फिर उसके बाद तमाम संगठनों से भी मुलाकात की।

10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से किसान नाखुश
सोनीपत में गन्ने की दाम बढ़ोतरी के लिए किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोनीपत के कामी रोड स्तिथ शुगर मिल से लेकर शहर के मुख्य चौकों से ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। किसानों ने मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला। सरकार के 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी से किसान नाखुश दिखे। किसानों को अन्य सामाजिक व कर्मचारी संगठनों के साथ साथ अब सरपंचो का भी सहयोग मिल रहा है। किसानों ने सरकार के खिलाफ वायदाखिलाफी के आरोप लगाए। किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना भाव की मांग पर अड़े हैं। किसानों ने कहा जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी, विरोध के साथ शुगर मिल बंद रखेंगे।

हरियाणा में 'नॉन परफॉर्मर' और भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए नौकरी करना हुआ असंभवहरियाणा में 'नॉन परफॉर्मर' और भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए नौकरी करना हुआ असंभव

Comments
English summary
report of the review committee is ready, the government may increase the rate of sugarcane
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X