क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान UDH मंत्री बोले-'अग्निपथ योजना में 4 साल की नौकरी देना देश के बेरोजगारों का मज़ाक बनाने जैसा'

Google Oneindia News

जयपुर, 18 जून। राजस्थान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कांग्रेस करेगी और बेरोजगारों के साथ सरकार द्वारा की जा रही नाइंसाफी को लेकर सड़कों पर उतरेगी। जिस तरह किसान विरोधी बिल वापस लिए गए थे इसी तरह केंद्र सरकार को युवाओ से खिलवाड़ करने वाली योजना को भी वापस लेना पड़ेगा।

rajasthan

धारीवाल ने कहा कि 4 साल की नौकरी देना देश के बेरोजगारों का मज़ाक बनाने जैसा है। कांग्रेस बेरोजगारों के साथ मिलकर इसका पुरजोर विरोध करेगी। कोटा में जिला कांग्रेस की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जिस तरह से बीजेपी निशाना बनाकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर कार्रवाई कर रही है इसके खिलाफ लड़ाई हम जारी रखेंगे।

चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े। केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता सब जानती है। वही मंत्री धारीवाल ने कोटा में कार्यशाला के दौरान उदयपुर में कांग्रेस के आयोजित हुए नव संकल्प शिविर के दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए जिला स्तर पर मंडलों की स्थापना किए जाने की सराहना की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजस्थान सरकार की योजनाओं की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Agnipath Scheme का विरोध : Rajasthan के 6 जिलों में हिंसक प्रदर्शन, जयपुर-दिल्ली NH जामAgnipath Scheme का विरोध : Rajasthan के 6 जिलों में हिंसक प्रदर्शन, जयपुर-दिल्ली NH जाम

कार्यशाला में पीसीसी उपाध्यक्ष कोटा के प्रभारी राजेंद्र सिंह चौधरी एवं गजेंद्र सिंह सांखला ने शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया और नव संकल्प शिविर के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी। कांग्रेस पार्टी आजादी के 75 वी वर्षगांठ के मौके पर भारत जोड़ो आंदोलन के तहत 75 किलोमीटर की यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोजगार दो यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।

Comments
English summary
Rajasthan UDH shanti dhariwal minister statement on Agnipath scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X