क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब सरकार ने ई-स्टांपिंग प्रक्रिया को बनाया आसान, 500 रुपये तक का स्टांप पेपर निकाल सकेंगे ऑनलाइन

पंजाब सरकार ने ई-स्टांपिंग प्रक्रिया को आसान बना दिया है। 500 रुपये तक का स्टांप पेपर ऑनलाइन निकाल सकेंगे।

Google Oneindia News
भगवंत मान

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए शुरु की गई ऑलाइन ई-स्टांपिंग प्रक्रिया को आम जनता के लिए और भी आसान करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत लोग अब 500 रुपए तक का स्टांप पेपर ऑनलाइन निकाल सकेंगे। पंजाब सरकार के रेवेन्यू विभाग द्वारा राज्य में ई-स्टांपिंग प्रक्रिया चलाने वाली स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर आदेश दिए हैं। इसके चलते भविष्य में जनता खुद ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत 500 रुपए तक की ई-स्टांपिंग जारी कर सकें।

आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद पेपर स्टांप खत्म करने का फैसला लेते हुए राज्य में ई-स्टांपिंग की प्रक्रिया शुरु की थी। इस प्रक्रिया के बाद लोगों को मौके पर स्टांप पेपर रिलीज करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिस कारण रिलीज करना बेचने वालों के पास भीड़ लगी रहने और ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण लगने वाला समय था। लगातार जनता और वैंडर सरकार के साथ संपर्क बना कर प्रक्रिया के आसान बनाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने अब यह फैसला लिया है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

ऑनलाइन स्टांप निकालने के लिए खपतकार को अपने मोबाइल ऐप की मदद से www.shcilestamp.com पर जा कर अपने नाम की डीटेल भरनी होगी, जिसके बाद स्टांप की कीमत ई-बैंकिंग, डेबिट कार्ड या यू.पी.आई. के जरीए चुकाई जा सकेगी। इसके बाद यूनिक ई-स्टांप सर्टिफिकेट नंबर विद बार कोड ए साइज पेपर पर निकाला जा सकेगा। पिछले कई महीने से जनता को पेश आ रही परेशानी का सरकार द्वारा किए हल की प्रशंसा करते हुए विधायक मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, गुरप्रीत गोगी और कुलवंत सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार का मुख्य मकसद राज्य की जनता के लिए सभी सरकारी प्रक्रियाओं को आसान बनाना है। सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को दफ्तरों में धक्के नहीं खाने पड़ेगे और घर बैठे ही वह ई-स्टांपिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- पंजाब: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम भगवंत मान

Comments
English summary
Punjab government simplified e-stamping process withdraw stamp paper up Rs 500 online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X