क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब सरकार दे रही है मछली पालन को बढ़ावा,60 फीसदी सब्सिडी मिलेगी सब्सिडी

मछली पालन की पीएमएमएस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस योजना में मछली पालन के लिए हर तरह के प्रोजेक्ट मौजूद हैं, जिनको अपनाने वाले लाभार्थियों को 40 से 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Google Oneindia News
fish

चंडीगढ़ः पंजाब में मछली पालन के पेशे को बढ़ाने के लिए सीएम भगवंत मान की सरकार कई नई योजनाएं ला रही है। इसी को लेकर पंजाब के मछली पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्‍लर ने एक पोस्‍टर जारी किया है। जिसमें लोगों को मछली पालन के लिए 40 से 60 फीसदी तक सब्सिडी देने की बात कही गई है। इतना ही नहीं पंजाब सरकार लोगों को मछली पालन को अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करते हुए कम जगह में ज्‍यादा से ज्‍यादा मछलियां पालने की तरकीबें भी बता रही है।

मछली पालन की पीएमएमएस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस योजना में मछली पालन के लिए हर तरह के प्रोजेक्ट मौजूद हैं, जिनको अपनाने वाले लाभार्थियों को 40 से 60 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना के अधीन राज्य में पहली बार मछली और मछली के उत्पादों की ढुलाई के लिए 43 लाभार्थियों को मोटरसाईकल और ऑटो-रिक्शा खरीदने के लिए भी सब्सिडी दी गई है। साथ ही 120 हेक्टेयर नया क्षेत्रफल झींगा पालन के लिए भी तय किया गया है। जिसके लिए 107 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पंजाब में लघु मछली फीड मिलें स्थापित करवाई जा रही हैं। जालंधर, पटियाला, एसएएस नगर, फरीदकोट और गुरदासपुर में प्राइवेट सैक्टर में कुल 5 लघु मछली फीड मिलों की स्थापना का काम जल्द मुकम्मल हो जायेगा। इस योजना की सहायता से री-सरकुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम और बायो-फ्लॉक कल्चर सिस्टम जैसी मछली पालन की नवीनतम तकनीकों का भी पंजाब में विकास किया जा रहा है, जिससे सीमित जगह और सीमित पानी का प्रयोग करके अधिक तादाद में मछली का उत्पादन किया जा सकता है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन तकनीकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप लगाएगी ताकि अधिक से अधिक नौजवानों द्वारा इनको अपनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अधीन मछली पालन और इससे जुड़े पेशों के विकास की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में मछली और झींगे की प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अभी बहुत काम करने की जरूरत है, क्योंकि इस क्षेत्र के विकास से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा यह योजना मछली के मंडीकरण को साफ-सुथरा और आसान करने में लाभकारी होगी।

इस समय पंजाब में 43,690 एकड़ क्षेत्रफल मछली पालन के अधीन है। राज्य में प्राकृतिक पानी, प्राईवेट और पंचायती छप्पड़ों में इस समय कुल 1,89,647 टन मछली का उत्पादन हो रहा है। मछली के पेशे को प्रोत्साहित करने के लिए 15 सरकारी मछली के पूंग फार्मों से मानक किस्म का मछली पूंग किसानों को रियायती दरों पर सप्लाई किया जा रहा है। मछली पूंग की पैदावार को बढ़ाने के लिए एक और नए सरकारी मछली पूंग फार्म की स्थापना गांव किल्यांवाली जि‍ला फाजिल्का में निर्माणाधीन है, जो जल्द ही मुकम्मल हो जायेगा। इसके अलावा राज्य के खारे-पानी से प्रभावित जिलों में रोजगार के साधन विकसित करने के लिए सरकार द्वारा झींगा पालन को बढ़ाया जा रहा है।

English summary
Punjab government is promoting fish farming, 60 percent subsidy will be given
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X