क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चमकौर साहिब में बोले चन्नी- सब मुझे दबाने की कोशिश कर रहे

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 2 फरवरी: पंजाब में भदौड़ सीट से भी टिकट मिलने के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने चमकौर साहिब में इमोशनल कार्ड खेला। सीएम चन्नी ने चमकौर साहिब पहुंचकर कहा कि सब मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं। रेड कराई जा रही है। 15 साल से मैं चमकौर साहिब में ही रहा। आज तक कहीं नहीं गया। अब आप लोगों को ही मुझे संभालना है। सीएम चन्नी ने कहा कि सीएम बनने के बाद वह सबसे मिले। इसलिए सब लोग घर-घर और गांव-गांव जाकर उनके लिए प्रचार करें। उनकी जीत 50 हजार से कम की नहीं होनी चाहिए।

punjab cm Charanjit Singh Channi says Everyone is trying to suppress me

कांग्रेस ने भले ही सिर्फ चरणजीत चन्नी को ही पंजाब में 2 सीटों पर टिकट देकर उनका कद बढ़ाया हो लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं हैं। चमकौर साहिब चन्नी की पारंपरिक सीट है। यहां वह एक बार आजाद और 2 बार कांग्रेस से विधायक बन चुके हैं।

जिस भदौड़ सीट से उन्हें टिकट दी गई है, वह आम आदमी पार्टी का गढ़ है। यहां से आप का विधायक चुना गया था और यह सीट आप के सीएम फेस भगवंत मान के संसदीय क्षेत्र में भी आती है। वहीं चन्नी के जरिए कांग्रेस मालवा क्षेत्र को भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश कर रही है। जहां से न तो कांग्रेस में सीएम है और न ही संगठन प्रधान। चन्नी पर भदौड़ सीट से जीत के साथ मालवा में दलित वोट बैंक को भी कांग्रेस के हक में करना है।

क्रिप्टोकरेंसी कभी नहीं बनेगी लीगल टेंडर, सिर्फ RBI की डिजिटल करेंसी को समर्थन: वित्त सचिवक्रिप्टोकरेंसी कभी नहीं बनेगी लीगल टेंडर, सिर्फ RBI की डिजिटल करेंसी को समर्थन: वित्त सचिव

चरणजीत चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे। कांग्रेस ने कैप्टन को हटाया तो पहले सुनील जाखड़, फिर अंबिका सोनी, सुखजिंदर रंधावा और नवजोत सिद्धू की चर्चा के बीच चन्नी अचानक सीएम बन गए। कांग्रेस ने पंजाब को पहला दलित सीएम दे दिया। 111 दिन सीएम रहने के बाद चन्नी फिर इस कुर्सी के दावेदार हैं। कांग्रेस भी चन्नी और नवजोत सिद्धू के बीच सीएम फेस के लिए सर्वे करवा रही है। हालांकि सर्वे में इस बात को भी शामिल किया गया है कि क्या कांग्रेस को बिना चेहरे के चुनाव में जाना चाहिए।

Comments
English summary
punjab cm Charanjit Singh Channi says Everyone is trying to suppress me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X