
हमने विधायकों की 5-5 लाख की पेंशन बंद कर दी, पैसे बचाकर जनता पर लगा रहे: सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले अहमदाबाद में लोगों से कई वादे किए। इसी के साथ उन्होंने गुजरात की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मान ने कहा कि वे लोगों के अमाउंट में 15 लाख रुपये देंगे, यह नहीं कह रहे हैं, परंतु महीने में उनके 30 हजार रुपये जरूर खर्च में कमी कर देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटते हैं तो 15 लाख रुपये क्या था? 27 वर्ष पुरानी महंगाई, बेरोजगारी और पेपर फूटने वाली सरकार को बदलने की बात कहते हुए मान ने कहा कि वे चुनावी सर्वे में नहीं आते हैं, सीधे सरकार में आते हैं।
हमने विधायकों की ₹5-5 लाख की पेन्शन बंद कर दी है ‼️
सेवा के नाम पे पेंशन लिया करते थे जबकि सेवा की कोई पेंशन नहीं होती!!
वही पैसे बचाकर हम ख़ज़ाने में डालकर जनता पर लगा रहें हैं!
-- CM @BhagwantMann pic.twitter.com/fQhUEfYDzH
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 30, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधायकों की पेंशन बंद कर दी। जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उनकी पेंशन में 60,000 रुपये जुड़ते रहते थे। फिर भले ही वह 5 दिन के लिए विधायक बने हो। कई विधायक तो ऐसे थे जिन्हें हारने में ज्यादा फायदा था। क्योंकि विधायक बनकर उनकी पगार 1,00,000 रुपये होती थी, पर हार कर उनकी पेंशन 4 से 5 लाख रुपये हो जाती थी।
गुजरात
से
भगवंत
मान
का
वादा,
कहा-
आप
की
सरकार
बनने
के
बाद
बिजली
बिल
में
मिलेगी
राहत
मान ने कहा कि जब कोई विधायक था तो वह जनता की सेवा कर रहे थे और सेवा के लिए पेंशन नहीं होती। इससे सरकार के करोड़ों रुपये बच गए और उन्हीं करोड़ों रुपये से हम जनता को मुफ्त सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में उन्होंने 9000 एकड़ जमीन छुड़वाई है, जिस पर बड़े नेता और बड़े लोगों का कब्जा था। आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम कहे जाने सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि वे 130 करोड़ जनता की ए टीम हैं।