क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM मान ने आखिरकार दे दी खुशखबरी, पंजाब में 8736 शिक्षक पक्‍के होंगे, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में CM भगवंत मान ने एक और बड़ी खुशखबरी दे दी। उन्‍होंने ऐलान किया कि, पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक पक्‍के होंगे। CM भगवंत मान ने कहा कि, हमारी सरकार द्वारा 5,442 एजुकेशन प्रोवाइडर, 1,130 इनक्लूसिव एजुकेशन वालंटियर सीधे पक्के किए जाएंगे। इनके अलावा ट्रांसपेरेंट पॉलिसी के अधीन आए 1,639 और बोर्ड के तहत आए 525 अध्यापक भी पक्के किए जाएंगे।

पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक रेगुलर होंगे

पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक रेगुलर होंगे

बता दें कि, श्री आनंदपुर साहिब में समागम के दौरान CM भगवंत मान ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इसमें 5,442 एजुकेशन प्रोवाइडर, 1,130 इनक्लूसिव एजुकेशन वालंटियर सीधे पक्के किए जाएंगे। इनके अलावा ट्रांसपेरेंट पॉलिसी के अधीन आए 1,639 और बोर्ड के तहत आए 525 अध्यापक भी पक्के किए जाएंगे। मान ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में इस पर फैसला हो गया है। मान ने कहा कि जल्द ही बोर्ड और कार्पोरेशन के कर्मचारियों का भी नंबर आएगा। एक आप नेता ने कहा कि, पंजाब में टीचर्स डे पर कच्चे अध्यापकों को बड़ा तोहफा मिला है। उन्‍होंने कहा कि, पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक रेगुलर होंगे।

'मां-बाप का योगदान भी बहुत बड़ा होता था'

'मां-बाप का योगदान भी बहुत बड़ा होता था'

वहीं, CM भगवंत मान ने कल शिक्षक दिवस के मौके पर कहा कि, मैं स्वर्गीय मास्टर मोहिंदर सिंह जी का बेटा हूं। 6वीं से लेकर 8वीं तक मैंने उसी स्कूल में पढ़ाई की, जहां मेरे पिता हेडमास्टर थे। टीचर्स के लिए बड़ी मुश्किल है क्योंकि उनकी ड्यूटी कभी वोटिंग, कभी कोरोना में तो कभी कहीं लगा दी जाती है। मान ने कहा कि प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज तक के सभी टीचर्स को मैं जानता हूं। वह जहां भी मिलते हैं, मैं उनके पैर छूता हूं। टीचर्स के पढ़ाए स्टूडेंट तरक्की करता है तो उन्हें भी गर्व होता है। इसमें मां-बाप का योगदान भी बहुत बड़ा होता था।

'हमें पढ़ाई का तरीका डिजिटल करना होगा'

'हमें पढ़ाई का तरीका डिजिटल करना होगा'

CM भगवंत मान ने कहा कि हमें पढ़ाई का तरीका डिजिटल करना होगा। कोरोना के वक्त यह हुआ लेकिन वह माहौल नहीं बना। यह स्कूलों में होना चाहिए। टीचर्स भी तभी पढ़ा पाएगा, जब पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। मान ने टीचर्स को कहा कि भर्ती होने के बाद यह कोशिश न करो कि शहर के नजदीक आ जाएं। ऐसा हुआ तो गांवों में कौन पढ़ाएगा। चीन के बॉर्डर पर हमारे फौजी जवान किन हालातों में देश की रक्षा करते हैं। टीचर्स को जहां जॉब मिलती है, वहां कर लो।

Teacher Day: पंजाब में CM मान ने किया अध्यापकों को सम्‍मानित, नौजवान पीढ़ी को लेकर कही ये बातेंTeacher Day: पंजाब में CM मान ने किया अध्यापकों को सम्‍मानित, नौजवान पीढ़ी को लेकर कही ये बातें

Comments
English summary
Punjab: CM Bhagwant Mann gave good news, 8736 teachers To Be Regularised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X