क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में आम आदमी पार्टी के MLA ने रिश्‍वतखोर ASI को रंगे हाथ पकड़ा, मांगने लगा माफी

By Vijay Singh
Google Oneindia News

बठिंडा। पंजाब में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक एएसआई को रिश्‍वत लेते धर लिया। मौके पर उससे 5 हजार रुपए बरामद किए गए, जो कि उसने लाहन का केस बनाने की धमकी देकर ऐंठे थे। पकड़े जाने पर एएसआई गिडगिड़ाने लगा। उसने कहा कि, साहब माफ कर दीजिए...रिटायर होने में बहुत कम टाइम बचा है।'

Punjab: Aam Aadmi Party MLA action against ASI in bathinda

मामला बठिंडा जिले के थाना दयालपुरा अधीन पुलिस चौकी दयालपुरा में तैनात एएसआई का है। जहां एएसआई जगतार सिंह से रविवार शाम को आप विधायक बलकार सिंह सिदू ने 5 हजार रुपये रिश्वत के बरामद किए। रामपुरा फूल के आप विधायक बलकार सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस चौकी दयालपुरा में तैनात ASI जगतार सिंह अपनी पुलिस चौकी अधीन आते गांव के लोगों को अलग-अलग केस दर्ज करने की धमकी देकर पिछले कुछ समय से रिश्वत ले रहा था।

रविवार को उक्त पुलिस चौकी अधीन आते एक गांव के युवक पर लाहन का केस दर्ज करने की धमकी देकर एएसआइ ने पहले उससे 20 हजार रुपये की मांग की। जब युवक ने इंकार किया तो मामला पांच हजार रुपये में सेटल कर ‌लिया।

आप विधायक ने 5 हजार के नोटों की वीडियो बनाई
आप विधायक ने बताया कि मैंने पहले 5 हजार रुपये के नोटों की वीडियो बनाकर अपने पास रख ली और फिर बाद में युवक और अपनी टीम के सदस्यों को एएसआइ के पास भेज दिया। जब एएसआइ जगतार ‌सिंह ने युवक से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेकर अपनी पेंट की जेब में डाल ली तो वो भी मौके पर पहुंच गए और एएसआइ की जेब से रिश्वत के नोट बरामद किए गए।

एक दिन पहले ही एसएसपी काे की थी शिकायत
आप विधायक ने बताया कि एक दिन पहले ही एसएसपी को लिखित में भेजा था कि उक्त एएसआइ को पुलिस चौकी दयालपुरा से बदला जाए, क्योंकि यह लोगों से रिश्वत के पैसे ले रहा है। हालांकि एसएसपी ने उसे बदला नहीं और आज फिर से एएसआइ एक युवक से रिश्वत ले रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एएसआइ पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए। एसएसपी जे इलेनझेलियन ने बताया कि आरोपित एएसआइ जगतार सिंह पर भ्रष्टाचार एक्ट के तहत थाना दयालपुरा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी दयालपुरा में डयूटी कर रहे एएसआइ जगतार सिंह ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस थाने के अधीन वो पुलिस चौकी में डयूटी कर रहा कि एक दिन उसे उसी थाने की हवालात में बंद होना पडेगा।

हरियाणा सरकार ने किसानों को दिए 50 हजार करोड़ और भुगतान में देरी पर 9% का ब्याजहरियाणा सरकार ने किसानों को दिए 50 हजार करोड़ और भुगतान में देरी पर 9% का ब्याज

मुझे माफ करें मेरा समय थोड़ा रह गया: एएसआई
ASI जगतार सिंह से जब आप विधायक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत के नोट बरामद किए तो उसके बाद एएसआइ आप विधायक को बोल रहे थे कि उन्हें माफ किया जाए। रिटायर होने में उसका समय थोड़ा रह गया है।

English summary
Punjab: Aam Aadmi Party MLA action against ASI in bathinda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X