क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिसार में बन सकता है देसी गायों, भैंसो और विदेशी पशुओं के लिए आधुनिक डेयरी फार्म

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 14 जुलाई। हरियाणा सरकार हिसार में देसी गायों, भैंसों और विदेशी पशुओं के लिए आधुनिक डेयरी फार्म सुविधा स्थापित करने पर संभावनाओं की तलाश करेगी। कनाडा दौरे से वापस आने के बाद इस बात की जानकारी सूबे के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने दी। उन्होंने यहां की यूनिवर्सिटी ऑफ सास्काचेवान के रेनेर डेयरी रिसर्च फैसिलिटी का दौरा किया। डेयरी अनुसंधान केंद्र में रोबोटिक मिल्किंग पार्लर के साथ 200 होल्स्टीन फ्रेज़ियन गाय डेयरी फार्म की अत्याधुनिक सुविधा को भी देखा। आधुनिक कृषि प्रबंधन प्रैक्टिस वाले डेयरी फार्म का भी दौरा किया और कहा कि देशी गायों, भैंसों और विदेशी पशुओं के लिए इसी तरह की आधुनिक डेयरी फार्म सुविधा हरियाणा में भी शुरू की जाएगी।

Modern dairy farm for cows and buffaloes may be established in Hisar

पशुपालन के क्षेत्र में हरियाणा की गिनती अग्रणी सूबों में होती है। यहां लगभग 16 लाख किसान परिवारों के पास 36 लाख से अधिक पशु हैं। प्रति व्यक्ति प्रति दिन की दूध उपलब्धता के मामले में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। यहां पर सरकार ने सेंटर ऑफ एनिमल एक्सीलेंस बनाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पशु नस्ल सुधार के लिए ब्राजील से मदद मांगी है। ताकि डेयरी क्षेत्र में इसकी तरक्की हो सके। जबकि ब्राजील ने हरियाणा से मुर्रा भैंस की नस्ल का जर्मप्लाज्म मांगा है।

फिलहाल, सूबे के कृषि मंत्री दलाल की लीडरशिप में कनाडा गई टीम ने वहां गुएल्फ शहर में सेमेक्स जेनेटिक्स किसान सहकारी कंपनी का भी दौरा किया और सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सेमेक्स जेनेटिक्स दुनिया की सबसे बड़ी पशु वीर्य संग्रहक कंपनी है और यह इनविट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) सेवाएं प्रदान करने में भी विशेषता रखती है। इस दौरे का फोकस आपसी लाभ के लिए सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने पर रहा। स्वदेशी पशु नस्लों की दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ कनाडा की विशेषज्ञता के साथ सुविधा केंद्र स्थापित करने की संभावना पर भी चर्चा की गई।

जेपी दलाल ने बताया कि कनाडा की प्रोविटा न्यूट्रिशन कंपनी ने हरियाणा में निवेश करने की इच्छा जताई है। कंपनी के अधिकारी राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए अगस्त में दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रोविटा पोषण प्रबंधन कंपनी मुख्य रूप से पशुओं, पोल्ट्री और मछली फीड और फीड सप्लीमेंट में कार्यरत है। कृषि मंत्री ने प्रोविटा न्यूट्रिशन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। निवेश के लोगों को रोजगार मिलेगा।

राज्य के कृषि और पशुपालन मंत्री ने बताया कि कनाडा के सास्काचेवान विश्वविद्यालय स्थित वेस्टर्न कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में एक बैठक हुई। जिसमें वेस्टर्न कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्यों और कनाडा दूतावास के अधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान हरियाणा राज्य और कनाडा के सास्काचेवान राज्य के आपसी हितों का पता लगाने पर चर्चा की गई। अगले साल मई में भ्रूण ट्रांसफर टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग के लिए मानव संसाधन एक्सचेंज पर चर्चा की गई। इससे राज्य को पशुपालन के क्षेत्र में फायदा होगा।

हरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए अध्यापकों से मांगे ऑनलाइन आवेदनहरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए अध्यापकों से मांगे ऑनलाइन आवेदन

Comments
English summary
Modern dairy farm for cows and buffaloes may be established in Hisar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X