क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MCD Election: सिसोदिया ने 9 वॉर्डों में किया जनसंवाद, कही ये बात

Google Oneindia News

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को साउथ दिल्ली के 9 वॉर्डों में ताबड़तोड़ जनसंवाद किया। उन्होंने पुल पह्लादपुर, तुगलकाबाद, हरकेश नगर, श्रीनिवासपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, संगम विहार-बी और संगम विहार-सी वॉर्ड में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक और एमसीडी चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी मौजूद रहे। उन्होंने जनता की विभिन्न समस्याओं को जाना और इस बार एमसीडी में बदलाव लाने की अपील की।

MCD Election

कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ बीजेपी की नाकामी के पहाड़ हैं। इनसे त्रस्त जनता अबकी बार एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर कूड़े के पहाड़ों के साथ-साथ बीजेपी का भी सूपड़ा साफ करेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक मौका दिया और उन्होंने अपने सारे वादे निभाए। अब जनता एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए 'आप' को मौका जरूर देगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार आना तय है, इसलिए अपने वॉर्ड से आप लोग केजरीवाल के ही पार्षद चुनें, क्योंकि अगर किसी और पार्टी का पार्षद बना, तो वो सिर्फ आपके काम रुकवाएगा और 24 घंटे सिर्फ अरविंद केजरीवाल से लड़ने का काम करेगा। वहीं अगर केजरीवाल का पार्षद बनेगा, तो वो खूब अच्छे से सफाई करवाएगा, जनता के सारे काम करवाएगा।

बीजेपी पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, कही ये बातबीजेपी पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह, कही ये बात

उन्होंने कूड़े और भ्रष्टाचार के मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने देश की राजधानी को कूड़ा कर दिया है। एमसीडी में सफाई का अपना मूल काम करने में बीजेपी पूरी तरह फेल साबित हुई है। दिल्ली को साफ करने के बजाय बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार, वसूली और लेंटर माफिया के माध्यम से लोगों की जेबें साफ करने का काम किया है। इनके 15 सालों के कुशासन में एमसीडी के स्कूल-अस्पताल भी बदहाल हो गए हैं और जनता जब इनसे सवाल पूछ रही है, हिसाब मांग रही है, तो बीजेपी कोई जबाव नहीं दे रही है। बीजेपी के लोग बस अरविंद केजरीवाल को गाली देना जानते हैं।

Comments
English summary
MCD Election: Sisodia did public dialogue in 9 wards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X