
झारखंड सरकार: 8 दिसंबर से सभी जिलों में निकाली जाएगी जोहार आभार यात्रा

झारखंड सरकार अपने कार्यक्रमों और सरकारी योजना के अलावा मिशन 2024 के अंतर्गत जोहार आभार यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा सभी जिलों में निकाली जाएगी। इस यात्रा के जरिये झारखंड मुक्ति मोरचा, कांग्रेस, राजद महागंठबंधन दल अपने चुनावी घोषणा पत्र की समीक्षा करेगी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने की रणनीति भी बनायेगी।
कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी, जिसमें तीनों दलों के मंत्री और कई विधायक मौजूद शामिल रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया कि तमाम मंत्री और विधायक सभी जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे कि उनकी जो योजनाएं हैं, वे कहां तक पूरे हुए हैं। चुनावी वायदों में से कितनी घोषणाएं पूरी हुई हैं।
बता दें कि आभार यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होगी, इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फैसला लिया है कि तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि इस आभार यात्रा में हम 2 दिनों में 2 जिले पूरे करेंगे। रात को उसी जिले में रुक कर तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
सारी चीजों पर चर्चा भी होंगी कि अब क्या कुछ बचा है और क्या कुछ करना बाकी है। सरकार ने जो भी अपने मेनिफेस्टो में कहा था वह कहां तक पहुंचा है और लोगों को क्या कुछ लाभ हो रहा है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आभार यात्रा में हमें लोगों का समर्थन जरूर मिलेगा। जिस तरीके से पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं तो उन लोगों का भी सहयोग जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, इस कानून पर जताई आपत्ति
हमारी सरकार ने पारा शिक्षक, कर्मचारियों और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की मांगों को पूरा किया। विकास की कई योजनाएं लायी गयीं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है. पूरे देश में सभी के लिए सर्वजन पेंशन स्कीम लायी गयी।